पुराने फोन से नए SmartPhone में ऐसे करें कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर, ये रहा सबसे सिंपल तरीका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/how-to-tranfer-contact-android.jpeg

नया फोन लेने की एक्साइटमेंट में एक बात जो हमें सबसे ज्यादा परेशान करती है अब पुराने फोन का डाटा नए फोन में ट्रांसफर करना होगा। हालांकि, गूगल क्लाउड सर्विस और कई थर्ड पार्टी ऐप्स से यह काम आसान हो गया है। लेकिन, अक्सर डाटा ट्रांसफर करने की जद्दोजहद में हम पुराने फोन से मोबाइल नंबर यानी Contacts ट्रांसफर करना भूल जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी टेंशन के Contacts को पुराने Android स्मार्टफोन से नए Android स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर पाएंगे। Android फोन से iOS पर शिफ्ट होने पर प्रोसेस थोड़ा बदल जाता है। इसलिए हम आपको आज Contacts को आसानी से नए एंडरॉयड स्मार्टफोन में ट्रांसफर करने की जानकारी देने वाले हैं।

Contacts ट्रांसफर करने के आसान तरीके बताने से पहले आपको बता दें कि कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं जिन्हें यूजर्स अच्छे से जानते ही होंगे। लेकिन फिर भी कई यूजर्स ऐसे भी होंगे जिन्हें यह आसान काम मुश्किल लगता है इसलिए हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं।

1. SIM Card कॉन्टैक्ट करें ट्रांसफर

नोट: बता दें कि पुराने सिम कार्ड 250 तक कॉन्टैक्ट्स ही सेव कर पाते हैं। वहीं, कुछ मॉर्डन सिम कार्ड 250 से ज्यादा भी सेव कर लेते हैं।

2. Google Cloud से कॉन्टैक्ट करें ट्रांसफर

Google Cloud के जरिए यूजर्स अपना डाटा एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि काफी आसान है। डाटा के साथ ही आपके पुराने फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट भी नए फोन में भेजे जा सकते हैं। आइए आगे आपको इसकी जानकारी देते हैं।
इसके लिए आपको पुराने फोन की सेटिंग में जाकर अकाउंट्स पर जाना होगा। फिर गूगल पर टैप करें और चेक करें की कॉन्टैक्टस के आगे का टॉगल बटन ऑन है या नहीं।