पुराने फोन से नए SmartPhone में ऐसे करें कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर, ये रहा सबसे सिंपल तरीका

नया फोन लेने की एक्साइटमेंट में एक बात जो हमें सबसे ज्यादा परेशान करती है अब पुराने फोन का डाटा नए फोन में ट्रांसफर करना होगा। हालांकि, गूगल क्लाउड सर्विस और कई थर्ड पार्टी ऐप्स से यह काम आसान हो गया है। लेकिन, अक्सर डाटा ट्रांसफर करने की जद्दोजहद में हम पुराने फोन से मोबाइल नंबर यानी Contacts ट्रांसफर करना भूल जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी टेंशन के Contacts को पुराने Android स्मार्टफोन से नए Android स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर पाएंगे। Android फोन से iOS पर शिफ्ट होने पर प्रोसेस थोड़ा बदल जाता है। इसलिए हम आपको आज Contacts को आसानी से नए एंडरॉयड स्मार्टफोन में ट्रांसफर करने की जानकारी देने वाले हैं।
Contacts ट्रांसफर करने के आसान तरीके बताने से पहले आपको बता दें कि कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं जिन्हें यूजर्स अच्छे से जानते ही होंगे। लेकिन फिर भी कई यूजर्स ऐसे भी होंगे जिन्हें यह आसान काम मुश्किल लगता है इसलिए हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं।
1. SIM Card कॉन्टैक्ट करें ट्रांसफर
- पुराने फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट को नए फोन में ट्रांसफर करने का यह तरीका सबसे आसान और पुराना है। इसके लिए आपको सबसे पहले सभी कॉन्टैक्ट्स को SIM में सेव कर।
- पुराने फोन में सभी कॉन्टैक्ट को सिम में सेव करने के लिए सबसे पहले अपने एंडरॉयड फोन में Contacts ऐप को ओपन करें। इसके बाद Settings मेन्यू पर क्लिक करें।
- सेटिंग का ऑप्शन आपको Contacts के टॉप राइट कॉर्नर में मिलेगा। सेटिंग में जाकर आपको Import/Export को चुनना होगा फिर Export to SIM card ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके पुराने फोन में सेव सभी कॉन्टैक्ट्स सिम में ट्रांसफर हो जाएंगे। इस प्रोसेस को करने के बाद अपने सिम को नए फोन में सिम सेट करें और फिर Contacts पर जाकर सेटिंग मेन्यू पर जाएं।
- इस बार सेटिंग में Import/Export पर टैप कर Import from SIM card के ऑप्शन पर टैप करें। ऐसा करने के कुछ देर बाद सभी पुराने कॉन्टैक्ट्स आपके नए फोन में आ जाएंगे।
नोट: बता दें कि पुराने सिम कार्ड 250 तक कॉन्टैक्ट्स ही सेव कर पाते हैं। वहीं, कुछ मॉर्डन सिम कार्ड 250 से ज्यादा भी सेव कर लेते हैं।
2. Google Cloud से कॉन्टैक्ट करें ट्रांसफर
Google Cloud के जरिए यूजर्स अपना डाटा एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि काफी आसान है। डाटा के साथ ही आपके पुराने फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट भी नए फोन में भेजे जा सकते हैं। आइए आगे आपको इसकी जानकारी देते हैं।
इसके लिए आपको पुराने फोन की सेटिंग में जाकर अकाउंट्स पर जाना होगा। फिर गूगल पर टैप करें और चेक करें की कॉन्टैक्टस के आगे का टॉगल बटन ऑन है या नहीं।
- अगर यह ऑन नहीं है तो आप इसे ऑन कर दें। इसे एक्टिवेट करने के बाद कुछ ही मिनटों में आपके कॉन्टैक्ट्स गूगल अकाउंट से सिंक हो जाएंगे।
- अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नंबर्स उस अकाउंट के साथ सिंक हो जाएंगे।
- अगर आप नए Android फोन में स्विच कर रहे हैं तो आपसे सेटअप के समय आपकी गूगल डिटेल्स मांगी जाएंगी। डिटेल देने के बाद
- आपके नए फोन में पुराने मोबाइल फोन के सभी कॉन्टैक्ट अपने आप आ जाएंगे।