आज लॉन्च होगा मोटो जी5 प्लस, जानें कैसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/Moto-g5-Plus-processor.jpg

पिछले माह मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 के दौरान लेनोवो ब्रांड मोटोरोला ने मोटो जी5 और जी5 प्लस का प्रदर्शन किया था। उसी वक्त कंपनी ने यह जानकारी दे दी थी कि इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज मोटो जी सीरीज के ये दोनों मॉडल भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इन फोंस को लेकर भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं में काफी उत्साह है।

लेनोवो ने लॉन्च किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन, कीमत 5,799

मोटोरोला मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को कंपनी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च करने वाली है और खास बात यह कही जा सकती है कि इस इवेंट के लिए कंपनी ने खास इंतजाम कर रखा है जिससे कि आप देश के किसी भी कोने में बैठकर इसे लाइव देख सकते हैं। यूट्यूब से कंपनी ने लाइव स्ट्रीम करने का विकल्प दिया है जिसे आप कहीं से भी देख सकते हैं। लॉन्च इवेंट लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

जहां तक मोटो जी5 और जी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस बारे में लगभग जानकारियां पहले से ही उपलब्ध हैं। मोटो जी5 में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है जो को​र्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट आधारित इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर आधारित है। फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 32जीबी की मैमोरी है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

आपका फेस देख झट से आॅन होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8

मोटो जी5 प्लस की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की स्क्रीन है और यह फोन भी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल पिक्सल तकनीक वाला 12—मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5—मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।