6जीबी रैम के साथ एचटीसी यू 11 भारत में लॉन्च, देखें इस फोन के अनूठे फीचर्स, दमदार स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Join Us icon

लंबे इंतजार के बाद ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपनी फ्लैगशिप के तहत नया डिवाईस यू 11 आज भारत में लॉन्च कर दिया हैं। ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स व स्क्वीज़ फीचर जैसी तकनीक से लैस इस फोन को कंपनी ने 51,990 रुपये कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है जो इसी माह के अंत से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

राजधानी में आयोजित ईवेंट के माध्यम से एचटीसी ने आपने इस फोन को भारत में लॉन्च किया है। इस मौके पर कंपनी के साउथ एशिया प्रेजिडेंट फैज़ल सिद्दीकी भी मौजूद रहे। कंपनी ने एचटीसी यू 11 को 6जीबी रैम के साथ भारत में पेश किया है जो 5.5-इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी टच सेंसेटिव डिस्पले से लैस है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन अपने ऐज़ सेंस फीचर के चलते अन्यों से खास बनता है, जिसमें सिर्फ फोन का दबाने भर से यह अनलॉक होता है।

htc-u-11-1

एचटीसी यू 11 की बात करें तो यह फोन एंडरॉयड नुगट आधा​रित है तथा 2.45गीगाहर्ट्ज़ 64बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर कार्य करता है। फोन को 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बीएसएनएल का चौका, 444 रुपये में हर दिन तक 4जीबी डाटा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का एचटीसी अल्ट्रा पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

htc-u-11

बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में कंपनी का एआई अस्सिटेंट एचटीसी सेंस दिया गया है। यह फोन आईपी67 रेटिड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतरीन आॅडियो क्वॉलिटी के लिए कंपनी ने फोन को एचटीसी बूम साउंट तकनीक से लैस किया है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। एचटीसी यू 11 को सिल्वर, सफायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लैक, आईस वाईट तथा सोलर रेड कलर वेरिएंट में 51,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो इसी माह के अंत से सेल के​ लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display