
पतली बॉडी वाले स्मार्टफोंस का ट्रेंड चल रहा है। Apple iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge जैसे स्लीम मोबाइल्स के मार्केट में आने के बाद अन्य कंपनियां भी कम थिकनेस वाले फोन ला रही है। पिछले सप्ताह जहां चाइना में स्लीम स्मार्टफोन Moto X70 Air पेश हुआ था। वहीं अब टेक ब्रांड Huawei ने भी नया Mate 70 Air चीन में लॉन्च कर दिया है। कहने को तो यह भी एक कॉम्पैक्ट मोबाइल फोन है लेकिन यूजर्स को इसमें पतली बॉडी के साथ बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी।
हुआवेई मेट 70 एयर की थिकनेस 6.6mm है। आम स्मार्टफोंस के हिसाब से यह काफी कम है। लेकिन अन्य कंपनियों के पतली बॉडी वाले मोबाइल फोंस की बात करें तो iPhone Air की थिकनेस 5.64mm है और Galaxy S25 Edge की मोटाई 5.8mm है। यानी थिकनेस के मामले में Huawei Mate 70 Air इनसे पीछे ही है। वहीं Moto X70 Air में 5.99mm और Tecno Spark Slim में 5.75mm थिक बॉडी दी गई है। मेट 70 एयर को स्लीम बॉडी वाला फोन तो कहा जाएगा परंतु यह अपने कंपटीशन से जीत नहीं पाया है।
नया हुआवेई स्मार्टफोन 18.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है। इसमें 2760 × 1320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 7-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह OLED पैनल पर बनी डिस्प्ले है जो 1.5K+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। यूजर्स को इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट प्राप्त होगी। कंपनी ने इस फोन को IP68+IP69 रेटिंग के साथ पेश किया है जो पतले फोन को भी पानी व धूल से बचाने में मदद करता है।
हुआवेई मेट 70 एयर को HarmonyOS 5.1 पर पेश किया गया है। रोचक बात यह है कि चाइना में इसे दो अलग-अलग प्रोसेसर पर बेचा जाएगा। मोबाइल का 12GB RAM वेरिएंट Kirin 9020B चिपसेट पर लाया गया है। वहीं 16GB RAM वाला फोन Kirin 9020A प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। दोनों में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, बस कहा जा सकता है कि ‘ए’ वर्जन दूसरे की तुलना में थोड़ी बेहतर क्लॉक स्पीड और स्मूथ मल्टी टास्किंग दे देगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन अल्ट्रा-लार्ज सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल 3x telephoto लेंस और 1.5 मेगापिक्सल मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Huawei Mate 70 Air को पावर बैकअप के लिए 6,500mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। बताते चलें कि यह मोबाइल फोन Wi-Fi 7+ और 2-वे Beidou satellite मैसेजिंग जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है।
चाइना में हुआवेई मेट 70 एयर 5जी फोन Obsidian Black, Feather White और Silver Brocade कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 4199 yuan यानी तकरीबन 52 हजार रुपये से शुरू होती है जिसमें 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB मेमोरी सपोर्ट करता है और इसका रेट 5199 yuan यानी 64,500 रुपये के करीब है। इंडिया में शायद यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया जाएगा। लेकिन अगर आप मोबाइल जगत से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट चाहते हैं तो 91मोबाइल्स से जुड़े रहें












