
Indian Gadget Awards 2021 की सबसे स्पेशल कैटेगरी में से एक थी Best Phone of 2021 (Premium). इस कैटेगरी में Xiaomi Mi 11 Ultra, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Apple iPhone 13, Apple iPhone 13 Pro Max, Vivo X70 Pro+, OnePlus 9 Pro 5G, Samsung Galaxy Z Flip3 5G और Samsung Galaxy Z Fold3 5G जैसे ताकतवर मोबाइल फोंस ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इनमें सबको पीछे छोड़ते हुए Apple iPhone 13 Pro Max ने जहां विजेता का ताज हासिल किया है वहीं Samsung Galaxy Z Fold3 इस कैटेगरी में रनरअप रहा है।
Best Phone of 2021 – Premium
Apple iPhone 13 Pro Max ने इंडियन गैजेट अवॉर्ड 2021 में प्रीमियम कैटेगरी के बेस्ट फोन का खिताब अपने नाम किया है। इस एप्पल फोन में 2778 x 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिसप्ले दी गई है जो प्रोमोशन टेक्नोलॉजी के साथ काम करती है। गेमिंग एक्सपीरियंस वॉयब्रेंट और शानदार बनाती है। इस फोन का फ्रंट पैनल सैरॉमिक शिल्ड वाला है तथा रियर पैनल मैट ग्लास व स्टेनलैस स्टील डिजाईन पर बना है।
आईफोन 13 प्रो मैक्स 16‑core Neural Engine के साथ काम करने वाले A15 Bionic chip पर लॉन्च हुआ है जो गेमिंग को फास्ट, स्मूथ और लैगफ्री बनाता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें तीनों सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। इस सेटअप में एफ/2.8 अपर्चर वाला 12एमपी टेलीफोटो लेंस, एफ/1.5 अपर्चर वाला 12एमपी वाइड एंगल लेंस और एफ/1.8 अपर्चर वाला 12एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह एप्पल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12एमपी ट्रूडेफ्थ कैमरा सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें : Indian Gadget Awards 2021: ये रहे 30,000 रुपए से कम बजट वाली कैटगरी के विजेता
Samsung Galaxy Z Fold3 इस कैटेगरी में रनरअप रहा है। यह मोबाइल न सिर्फ बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है बल्कि साथ ही इस सैमसंग फोन ने अपने स्टाईल और डिजाईन से पूरे टेक जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ताकतवर चिपसेट और शानदार कैमरे के साथ ही अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार ही दी गई है लेकिन फिर भी जब इस फोन की बात होती है तो सबसे पहला जिक्र इसकी लुक का ही होता है।


















