
iQOO बता चुकी है कि कंपनी इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने वाली है और इसी के साथ भारतीय मोबाइल बाजार में पहला Qualcomm Snapdragon 768G 5G चिपसेट वाला फोन लॉन्च होगा। कंपनी ने हालांकि इस फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन चर्चा है कि यह स्मार्टफोन iQOO Z3 5G नाम के साथ ही मार्केट में एंट्री लेगा। बीते दिनों इस फोन की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी भी सामने आई थी वहीं अब यह खुलासा भी हो गया है कि आईक्यू ज़ेड3 5जी फोन ई-कॉमर्स अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
iQOO Z3 5G फोन इंडिया लॉन्च
आईक्यू इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये घोषणा की है कि कंपनी का आगामी स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट वाला फोन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव नहीं हुआ है। वहीं पिछले दिनों मनीकंट्रोल वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि iQOO Z3 5G स्मार्टफोन जून के पहले पखवाड़े में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च की कोई पुख्ता तारीख तो सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लॉन्च डेट 10 जून से लेकर 15 जून के बीच ही होगी।
Introducing India’s first Qualcomm®️ Snapdragon™️ 768G 5G Mobile Platform.
With power packed performance to make you experience gaming like never before.
The surprise is on its way to @amazonIN. Stay tuned, this is the beginning of the beginning.#StayTuned #iQOO pic.twitter.com/pcNpDxoQso— iQOO India (@IqooInd) May 29, 2021
iQOO Z3 5G फोन इंडियन प्राइस
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की टाईमलाईन शेयर करने के साथ ही वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में इस फोन की कीमत की जानकारी भी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Z3 5G फोन भारत में 25,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में हालांकि यह कीमत किस वेरिएंट की होगी यह साफ नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि यह 5जी फोन मिडबजट सेग्मेंट की उपरी स्लैब में ही एंट्री लेगा। बहरहाल आगे बताई गई स्पेसिफिकेशन्स में इस फोन की पावर का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन OPPO A16
iQOO Z3 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
आईक्यू ज़ेड3 5जी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाईन पर बना फोन है जो 6.5 इंच की आईपीएस फुलएचडी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट दिया गया है। विदेश में यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z3 5G फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,400एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55वॉट फास्ट चार्जिग तकनीक सपोर्ट करती है। iQOO Z3 5G फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।


















