India vs Bangladesh ODI live streaming: ऐसे ऑनलाइन और टीवी पर देखें लाइव मैच

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/ind-vs-bang.jpg

India vs Bangladesh ODI series 4 दिसंबर से शुरू होने वाली है, जिसके तहत तीन मैच खेले जाएंगे। वहीं, इस सीरीज का पहला बांग्लादेश के Sher-e Bangla stadium में आयोजित होगा, जिसे दर्शक टीवी के साथ ही ऑनलाइन अपने फोन व लैपटॉप पर देख सकेंगे। अगर बात करें भारतीय टीम की तो Bangladesh दौरे पर Rohit Sharma, Virat Kohli और KL Rahul के साथ ही Ravindra Jadeja जैसे खिलाड़ी भी होंगे। साथ ही आपको याद दिला दें कि 2015 के बाद यह टीम इंडिया का Bangladesh दौरा है। आइए आगे आपको जानकारी देते हैं कि कैसे घर बैठे ODI series live online देखी जा सकती है।

India vs Bangladesh: इंडियन समय और स्टेडिएम

तीन वनडे और दो टेस्ट मैच

India vs Bangladesh ODI live streaming rights

टीवी और डिजिटल दोनों के लिए भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज की स्ट्रीमिंग राइट्सल सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इसका मतलब है कि आप सोनी स्पोर्ट्स टेन के तहत विभिन्न चैनल पर अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। वहीं, अगर बात करें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की बात है, तो यह एकदिवसीय सीरीज को सोनिव पर लाइव देखा जा सकेगा।

ऐसे टीवी पर देखें India vs Bangladesh लाइव मैच

सोनी अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में सोनी स्पोर्ट्स टेन चैनलों पर भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का सीधा प्रसारण करेगी। आइए जानते हैं कि किन चैनल पर लाइव मैच आएगा और उनका क्या प्राइस है।

DD Free Dish

इसके अलावा DD Sports पर भी इस सीरीज के मैच को देखा जा सकेगा जो कि एक्सक्लिसूव तौैर पर DD Free Dish set-top box पर उपलब्ध है। DD Sports को channel number 77 पर ट्यून कर सकते हैं।

Sony Liv मेंबरशिप प्लान

अगर आप ऑनलाइन इस सीरीज को देखने का प्लान कर रहे हैं तो SonyLiv का सब्सक्रिप्शन आपके पास होेना जरूरी है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में मूवी, सीरीज और शो के अलावा आप लाइव गेम्स को देख सकते हैं।। प्लेटफॉर्म के प्रीमियम मासिक सदस्यता की कीमत 299 रुपये है, जबकि वार्षिक और छह महीने की सदस्यता की कीमत क्रमशः 699 रुपये और 999 रुपये है।