सोनी लिव पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज

इस पूरे महीने सोनी लिव पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।

Join Us icon

सोनी-लिव पर इस माह कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये शो व मूवी अलग-अलग जॉनर की होने लासी हैं। ड्रामा से लेकर एक्शन-थ्रिल वाले कंटेंट को पसंद करने वालों के लिए यह आर्टिकल पसंद आएगा। इसलिए हमने सोनी लिव पर रिलीज होने वाली बेहतरीन फिल्मों और शोज की लिस्ट तैयार की है। ताकि आप कुछ भी मिस ना करें। आइए बिना देर करे आपको बताते हैं अपकमिंग शो व फिल्मों की लिस्ट।

सोनी लिव पर आने वाली फिल्में

Maharani Season 3


महारानी सीजन 3 इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव आ रही है। यह सीरीज 1990 के दशक में बिहार में हुई सच्ची राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है। वेब सीरीज में हुमा कुरेशी मुख्य भूमिका में हैं और सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह शो 7 मार्च को SonyLiv पर रिलीज होगा।

  • IMDb रेटिंग : NA
  • स्टार कास्ट : हुमा कुरेशी, सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति
  • रिलीज डेट: 7 मार्च, 2024

Martin Luther King

सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘एजेंट’ इसी साल 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस एक्शन थ्रिलर को अब ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म सोनी लिव पर रकिलीज होगी।

  • IMDb रेटिंग – 8.6/10
  • स्टार कास्ट – संपूर्णेश बाबू, वीके नरेश, वेंकटेश महा, राघवन, शरण्या, चक्रधर
  • रिलीज डेट – 29, नवंबर

Chamak

म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज है, चमक सोनी लिव पर रिलीज को तैयार है। इस सीरीज में पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री के रैपर काला की कहानी दिखाई गयी है, जो कनाडा से अपने लीजेंड्री सिंगर पिता तारा सिंह की मौत के कारणों का पता लगाने पंजाब लौटता है।

  • IMDb रेटिंग – NA
  • स्टार कास्ट – सिद्धार्थ शॉ, सुविंदर विक्की, मुकेश छाबड़ा
  • रिलीज डेट – 7 दिसंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here