8GB RAM और इस प्रोसेसर के साथ सामने आया Infinix GT 30, जानें क्या रहा गीकबेंच स्कोर

Join Us icon
Highlights

  • Infinix GT 30 गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है।
  • यह Dimensity 7400 चिप वाला हो सकता है।
  • इसके जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है।

इंफिनिक्स ने इसी महीने की शुरुआत में जीटी 30 सीरीज के तहत अपना नया Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं, अब श्रृंखला के बेस मॉडल Infinix GT 30 की जानकारी सामने आई है। दरअसल ब्रांड का एक मॉडल बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। जिससे लग रहा है कि कंपनी इस बार स्टैंडर्ड मॉडल को भी बाजार में उतार सकती है। क्योंकि एक पूर्व लिस्टिंग में इसी Geekbench मॉडल नंबर के साथ नाम भी कंफर्म हुआ था। आइए, आगे लेटेस्ट जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Infinix GT 30 गीकबेंच लिस्टिंग

  • Geekbench लिस्टिंग के अनुसार Infinix GT 30 में इस्तेमाल किया गया MediaTek चिपसेट चार परफॉर्मेंस कोर के साथ आता है जो 2.60GHz पर काम करते हैं और चार एफिशिएंसी कोर दिए गए हैं जो 2.00GHz की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं।
  • इस चिपसेट में Mali-G615 MC2 GPU ग्राफिक्स के लिए दिया गया है।
  • इन डिटेल्स से संकेत मिलता है कि यह फोन संभवतः MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट से लैस हो सकता है।
  • लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि डिवाइस में करीब 8GB RAM है और यह Android 15 पर काम कर सकता है।
  • फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1079 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 3082 अंक प्राप्त किए हैं।
  • फिलहाल, इस डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।

Infinix GT 30 से क्या उम्मीद की जा सकती है:

  • यह देखते हुए कि यह एक GT-सीरीज फोन होगा। आगामी GT 30 में भी इसी महीने पेश किए गए GT 30 Pro के समान डिजाइन मिल सकता है।
  • आगामी डिवाइस में गेमिंग के लिए शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। जबकि इसमें गेमिंग शोल्डर बटन मिलने की उम्मीद नहीं हैं।
  • स्टोरेज की बात करें तो संभवतः डिवाइस का बेस वैरियंट 128GB स्टोरेज दे सकता है।

Infinix GT 30 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Infinix GT 30 Pro में 6.78-इंच का AMOLED पैनल दिया गया है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
  • प्रोसेसिंग: परफॉर्मेंस के लिए इसमें Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट, 12GB तक RAM और 512GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • बैटरी और चार्जिंग: फोन में 5,500mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट पर 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और बैक पैनल पर 108MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) का डुअल कैमरा लगाया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here