12 हजार के बजट में लॉन्च होगा Infinix Hot 20 5G फोन, 6000mAh Battery के साथ मिलेगी 7GB RAM की पावर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/10/Infinix-Hot-20-5G-launch.jpg

Infinix Hot 20 5G Series आने वाली 1 दिसंबर को भारतीय बाजार में एंट्री ले रही है। इस सीरीज़ के तहत Infinix Hot 20 Play, Infinix Hot 20i, Infinix Hot 20, Infinix Hot 20S और Infinix Hot 20 5G फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले चुके हैं और अब नए तथा सस्ते इनफिनिक्स मोबाइल इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं। Infinix Hot 20 5G India Price 12 हजार रुपये से कम होगा तथा इस फोन में 6,000mAh Battery और 12 5G Bands सपोर्ट वाला Mediatek Dimensity 810 चिपसेट दिया जाएगा।

Infinix Hot 20 5G Price

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन 12,000 रुपये के बजट में इंडिया में लॉन्च होगा। 1 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने के बाद Infinix Hot 20 5G की सेल शॉपिंग साइट​ फ्लिपकार्ट पर होगी, जहां फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव किया जा चुका है। कंपनी ने हालांकि अभी Infinix Hot 20 5G Series में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन 1 दिसंबर को इनफिनिक्स हॉट 5जी के साथ ही हॉट 20 प्ले और हॉट 20आई भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

Infinix Hot 20 5G Specifications

इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन 12 5G bands सपोर्ट करेगा। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह इनफिनिक्स मोबाइल 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। फोन की स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली होगी जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। यह भी पढ़ें: 16GB RAM के साथ लॉन्च हुए OPPO Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+, देखें इन ओपो मोबाइल्स की ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Hot 20 5G एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 10.6 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह इनफिनिक्स मोबाइल 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा 3जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में फेस चेंजिंग कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP Samsung JN1 प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इंडिया में Infinix Hot 20 5G में 6,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च होगा जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी।