Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: जानें 14,999 रुपये के प्राइस में कौनसा फोन है बेस्ट

Infinix Note 30 5G को कंपनी ने 14,999 रुपये में लॉन्च कर दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन की टक्कर कुछ दिन पहले आए Tecno Camon 20 5G से होनी तय मानी जा रही है। दोनों ही फोन की कीमत एक है इसलिए हम आज इस आर्टिकल में दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करने वाले हैं। यह तुलना फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर की जाएगी। इसके बाद आप खुद तय कर पाएंगे की दोनों हैंडसेट में से कौनसा बेहतर है।
Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: प्राइस डिटेल
Infinix Note 30 5G फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 15,999 रुपये है। इनफिनिक्स नोट 30 5जी 22 जून से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Interstellar Blue, Magic Black और Sunset Gold कलर में सेल होगा।
Tecno Camon 20 की भारत में कीमत 14,999 रुपये है और इसे सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन प्रीडॉन ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह Amazon.in पर खरीदने के लिए मौजूद है।
Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: डिजाइन
इन दिनों अधिकांश एंडरॉयड फोन की तरह Infinix Note 30 5G और Tecno Camon 20 5G फ्रंट से एक समान लगते हैं। दोनों ही फोन में फ्रंट पर पंच होल डिजाइन दिया गया है। वहीं, रियर से दोनों का लुक अलग है।
अगर बात करें इनफिनिक्स नोट 30 की तो इसमें मैट फिनिश और विगन लेदर फिनिश का यूज किया गया है। इसके अलावा फोन के रियर पर रेक्टेंगुलर कैमरा डिजाइन के साथ ट्रिपल कैमरा और एलईडी लाइट प्लेस है। इसके अलावा Tecno Camon 20 5G के रियर पर मौजूद डिजाइन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह पजल डीकंस्ट्रक्शनिस्ट डिजाइन है। साथ ही दोनों फोन में बॉटम पर स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: डिसप्ले
Infinix Note 30 5G फोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ रेजोल्यूशन आउटपुट प्रदान करती है। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। यह इनफिनिक्स मोबाइल आईकेयर मोड भी सपोर्ट करता है।
इसके अलावा कैमोन 20 में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्शून वाली 6.67-इंच की एफएचडी+ डिसप्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है।
Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: परफॉर्मेंस
इनफिनिक्स नोट 30 5जी फोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं, Tecno Camon 20 में प्रोसेसिंग के लिए फोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर है जो कि 12nm प्रोसेसर से लैस है। दोनों प्रोसेसर मीडियाटेक के हैं और परर्फोमेंस के मामले में दोनों ही एक तरह काम करते हैं।
Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: परफॉर्मेंस
फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एआई तकनीक पर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Tecno Camon 20 में एआई सेंसर और क्वाड-एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 64MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं, स्मार्टफोन में f/2.45 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है।
Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: बैटरी
पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स नोट 30 5जी में 45वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 10000 से भी ज्यादा बार चार्ज की जा सकती है। वहीं, Tecno Camon 20 5G स्मार्टफोन में भी 5000mAh बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Infinix Note 30 5G Vs Tecno Camon 20 5G: ओएस और कनेक्टिविटी
Infinix मोबाइल एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। इसके अलावा Tecno फोन 13-आधारित HiOS 13 पर चलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।