Infinix Smart 8 रिव्यू : बन सकता है स्टाइलिश च्वाइस

Join Us icon

पिछले कुछ सालों में यदि आप भारतीय मोबाइल बाजार पर नजर डालें, तो Infinix ने काफी चौंकाया है। कंपनी ने न सिर्फ अपने नए इनोवेशन से लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि वैल्यू फॉर मनी फोन लॉन्च कर लोगों के बीच अपनी जगह भी बनाई है। हाल ही में कंपनी ने Infinix Smart 8 को लॉन्च किया है, जो कि एक बजट फोन है, लेकिन इसमें भी आपको 50 एमपी कैमरा, बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां मिल जाती हैं। यह फोन जब हमारे पास रिव्यू के लिए आया तो हमने भी इसमें वैल्यू फॉर मनी वाला फैक्टर ढूंढ़ने की कोशिश की। आइए जानते हैंः

डिजाइन और डिस्प्ले

बॉक्स खोलते ही सबसे पहले नजर फोन के डिजाइन पर पड़ती है और देखते ही कहेंगे यह 8 हजार रुपये से कम बजट का है! यह बहुत ही अच्छा एहसास कराता है। फोन का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का है, जो काफी चमकदार है। कंपनी ने इसे नियॉन ब्लू कलर में पेश किया गया है और लाइट पड़ने पर ग्रेडियंट का एहसास कराता है। मगरअच्छी बात कही जा सकती है कि चमकदार बॉडी के बावजूद यह न तो काफी चिकना है और न ही इस पर ज्यादा अंगुलियों के निशान पड़ते हैं।

पिछले पैनल में स्क्वायर शेप में कैमरा ब्रैकेट मिलेगा, जिस पर तीन छल्ले बने हैं। दो पर आपको कैमरा नजर आएगा, जबकि एक में फ्लैश दिया गया है।

वहीं दूसरे पोर्ट्स की बात करें, तो इसमें दायीं ओर जहां पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। वहीं नीचे में आपको 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। बायीं तरफ पैनल में सिम स्लॉट दिख जाएगा, जो कि डुअल सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

फोन देखने में थोड़ा बड़ा तो लगता है, लेकिन वजन ज्यादा नहीं है। यह मात्र 186 ग्राम का है। ऐसे में आप लंबे समय तक उपयोग कर पाएंगे।

रही बात डिस्प्ले की तो Infinix Smart 8 में 6.6-इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। आपको इसमें एलसीडी पैनल मिलेगा और यह 500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। हालांकि इसे कम कहा जाएगा, लेकिन बजट के लिहाज से अच्छा है। इंडोर में व्यू के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन आउटडोर में तेज रोशनी के दौरान थोड़ा संघर्ष करता है।

कम बजट के बावजूद इसमें आपको 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जो कि अच्छा कहा जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन 180 हर्ट्ज तक के टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि डिस्प्ले भी संतोषजनक है।

कैमरा

Infinix Smart 8 में कंपनी ने 50 एमपी का डुअल कैमरा दिया है। हालांकि सेकेंडरी कैमरा एआई है। फोन का मेन कैमरा एफ/1.85 अपर्चर के साथ आता है, जबकि सेकेंडरी कैमरे का अपर्चर एफ/2.0 है। कैमरे के साथ आपको पोर्टेट, स्लोमोशन और एआर शॉट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। रही बात वीडियो की तो यह एचडी के साथ फुल एचडी 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो कह सकते हैं कि थोड़ा धीमा है। यानी कैमरा ऐप जब आप ऑन करेंगे तो थोड़ा समय लेता है एक्टिव होने में। रही बात कैमरा क्वालिटी की तो डे लाइट कंडीशन में अच्छा लगेगा। कलर भी अच्छे से आ रहे थे और डिटेलिंग भी मिल रही थी। परंतु रोशनी कम होते ही फिर यह संघर्ष करने लगता है। कलर थोड़ा डल हो जाता है और न्वाइस भी दिखने लगते हैं। परंतु इस प्राइस में आप इससे बेहतर की आशा भी नहीं कर सकते। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसका भी रिजल्ट एवरेज ही है।

परफॉर्मेंस

इंफिनिक्स स्मार्ट 8 को कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो जी36 चिपसेट के साथ पेश किया है। हालांकि यह थोड़ा पुराना प्रोसेसर है, लेकिन बजट के 8 हजार रुपये के बजट के लिहाज से काफी अच्छा है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज के क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जो कोर्टेक्स-ए75 आर्किटेक्चर पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 एमसी1 जीपीयू मिल जाता है।

मैमोरी और स्टोरेज के लिए इसमें 4 जीबी का एलपीडीडीआर 4एक्स रैम दिया गया है। वहीं 64 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। इसके साथ ही फोन में आपको 4 जीबी का वर्चुअल मैमोरी सपोर्ट भी मिलता है।

Infinix smart 8

यह फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है। ऐसे में आप भारी भरकम ऐप को रन करने की आशा नहीं कर सकते। हालांकि रोजाना के काम जैसे कि कॉलिंग, मैसेजिंग और वेब सर्फिंग के लिए यह सही है। वहीं छोटे-मोटे गेम जैसे कि कैंडी क्रश, स्नूकर आदि आराम से खेल सकते हैं। रही बात मल्टीटास्किंग की तो तीन-चार ऐप से ज्यादा एक साथ न खोलें तो बेहतर है।

हमें अच्छी बात यह भी लगी कि इसमें कुछ प्रीलोडेड ऐप तो हैं, लेकिन उनमें से कई को आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं आपको ज्यादा नोटिफिकेशन या ऐड भी देखने को नहीं मिलते हैं। कंपनी ने इसमें मैजिक रिंग फीचर दिया है, जहां आईफोन की तरह इसमें डायनैमिक आइसलैंड की तरह पंच होल नॉच पर नोटिफिकेशन आ जाते हैं।

बैटरी-चार्जिंग

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन के साथ 10 वॉट का चार्जर बॉक्स में उपलब्ध है। एक बार फुल चार्ज होने में इसे लगभग 2 घंटे का समय लगता है। रही बात बैकअप की तो औसत उपयोग में यह लगभग 2 दिन भी निकाल लेता है। हालांकि पुराने मॉडल में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई थी, लेकिन उसकी कमी इस फोन में आपको नहीं खलेगी।

कनेक्टिविटी

डुअल सिम आधारित इस फोन में आप दोनों सिम में 4जी का लाभ ले सकते हैं। वहीं इसमें ब्लूटूथ के साथ आपको वाईफाई मिल जाता है। म्यूजिक के लिए इसमें DTS सर्टिफाइड स्पीकर मिल जाते हैं। फोन का म्यूजिक काफी लाउड है और आपको मजा आएगा।

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में Infinix Smart 8 की कीमत 7,499 रुपये है और इस प्राइस में यह एक अच्छा फोन कहा जाएगा। फोन का डिजाइन काफी अच्छा है, 8 हजार रुपये से कम के प्राइस में कंपनी 50 एमपी का कैमरा दे रही है और बड़ी स्क्रीन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। वहीं म्यूजिक अच्छी है और बैटरी बैकअप भी बेहतर है। हां! परफॉर्मेंस में थोड़ा और सुधार की गुंजाइश है। बावजूद इसके यही कहूंगा कि इसे आप खरीद सकते हैं और यदि आप फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं तो कम प्राइस में काफी अच्छा ऑप्शन है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here