Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50 कैमरा परफॉर्मेंस कंपैरिजन, जानें दोनों में कौन है बढ़िया

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/Infinix-Zero-Flip-vs-Motorola-Razr-50-camera-comparison-in-hindi.jpg

Infinix Zero Flip  इस प्राइस रेंज (49,999 रुपये) बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है और अलग-अलग लाइट कंडीशन में अच्छे से डिटेल कैप्चर करता है। हालांकि इसका कलर रिप्रोडक्शन Motorola Razr 50 (review) की तुलना में कमजोर है, जिसे 64,999 रुपये में बेचा जा रहा है। दरअसल, Motorola स्मार्टफोन में Zero Flip की तुलना में छोटे अल्ट्रावाइड और सेल्फी कैमरे हैं, फिर भी यह लगातार बेहतर अपील और बेहतर डायनामिक रेंज वाली इमेज क्लिक करता है।

Infinix Zero Flip में तीन 50MP कैमरे हैं कवर डिस्प्ले पर दो और सेल्फी के लिए आंतरिक डिस्प्ले पर एक। इसके विपरीत Motorola Razr 50 में 50MP + 13MP कैमरा सेटअप है, साथ ही 32MP सेल्फी शूटर है, जो Infinix स्मार्टफोन के समान है। हमने दोनों डिवाइस का उपयोग विभिन्न प्रकार की इमेज को कैप्चर करने के लिए किया, जिनमें दिन के प्रकाश, अल्ट्रावाइड, पोर्ट्रेट, सेल्फी और कम रोशनी शामिल हैं। जानें कि दोनों फोन में किसकी परफॉर्मेंस कैसी रही।

डेलाइट

Infinix Zero Flip
Motorola Razr 50

Infinix Zero Flip का 50MP प्राइमरी कैमरा Motorola Razr 50 की तुलना में थोड़ा वाइड फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। इमेज क्वालिटी के मामले में Infinix स्पष्ट रूप से ब्राइट शॉर्ट्स प्रदान करता है। दूसरी ओर Razr 50 कलर को बढ़ाकर और शैडो को बनाए रख कर अधिक नाटकीय प्रभाव पैदा करता है, जो इसके डायनामिक रेंज में गहराई जोड़ता है। हालांकि दोनों स्मार्टफोन दिन की रोशनी में प्रभावशाली डिटेल कैप्चर करता हैं, तस्वीरों में जूम करने पर Motorola Razr 50 थोड़े शार्प रिजल्ट देता है।

विजेता: Motorola Razr 50

अल्ट्रावाइड

Infinix Zero Flip
Motorola Razr 50

Infinix Zero Flip का 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर Razr 50 के 13MP सेंसर की तुलना में बड़ा है, जिससे यह वाइड लैंडस्केप शॉट्स को बेहतर तरीके से कैप्चर करता है। दरअसल, इमेज में डिटेलिंग अच्छी है, परंतु ओवरएक्सपोजर के कारण डायनामिक रेंज कमजोर हो जाती है, जिससे तस्वीरों में हल्का धुंधलापन आता है।

विजेता: Tie

पोर्ट्रेट

Infinix Zero Flip
Motorola Razr 50

Motorola Razr 50 पोर्ट्रेट मोड में बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है, चेहरे की डिटेलिंग और स्किन के कलर को बेहतर बनाता है। हालांकि, इसकी एज डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट में निरंतरता की कमी है, जबकि Infinix Zero Flip बैकग्राउंड से सब्जेक्ट को अलग करने और अधिक नेचुरल ब्लर देने में सफल रहता है।

विजेता: Tie

सेल्फी

Infinix Zero Flip
Motorola Razr 50

Infinix Zero Flip का 50MP सेल्फी कैमरा Motorola के 32MP लेंस की तुलना में अधिक डिटेल्स कैप्चर करता है। हल्के स्मूथिंग के बावजूद Infinix स्किन कलर को सही ढंग से दिखाता है। परंतु Motorola Razr 50 की सेल्फियों में लालिमा की झलक दिखाई देती है और चेहरे की डिटेलिंग में कमी रहती है।

विजेता: Infinix Zero Flip

लो-लाइट

Infinix Zero Flip
Motorola Razr 50

दिन की रोशनी की तरह कम रोशनी में भी Motorola Razr 50 लाइट को बेहतर तरीके से संभालता है और अधिक डिटेल्स के साथ इमेज प्रदान करता है। दोनों स्मार्टफोन्स के नाइट मोड से ली गई तस्वीरों में Infinix के कुछ हिस्से शार्प दिखते हैं, परंतु Motorola Razr 50 की तस्वीरें अधिक प्रभावशाली होती हैं।

विजेता: Motorola Razr 50

नतीजा

दोनों स्मार्टफोन कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में अपनी-अपनी खूबियां दिखाते हैं। Infinix Zero Flip सेल्फी कैमरे के साथ प्रभावित करता है और विभिन्न लाइट कंडीशन में अल्ट्रावाइड शॉट्स के लिए संतोषजनक प्रदर्शन करता है। हालांकि कलर रिप्रोडक्शन और रियर कैमरों में ओवरएक्सपोजर जैसी समस्याएं हैं।

दूसरी ओर Motorola Razr 50 कम रोशनी में अधिक शार्प इमेज, बेहतर कलर और शानदार डिटेल्स प्रदान करता है, भले ही इसका अल्ट्रावाइड सेंसर कम ताकतवर हो। इसका पोर्ट्रेट मोड परफॉर्मेंस कभी-कभी असंगत हो सकता है, परंतु फिर भी आकर्षक परिणाम देता है।

यदि बजट प्राथमिकता है और सेल्फी कैमरा अहम है, तो Infinix Zero Flip बेहतर विकल्प है, परंतु अधिक बेहतर फोटोग्राफी अनुभव के लिए Motorola Razr 50 बेहतर साबित होगा।