Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: जानें किसका परफॉर्मेंस है दमदार

Join Us icon

Infinix Zero Flip रियल वर्ल्ड और बेंचमार्क टेस्टिंग में महंगे Motorola Razr 50 (रिव्यू) से अधिक दमदार दिखाई देता है। वहीं, हैंडसेट बेहतरीन ग्राफिक्स प्रदर्शन, प्रोसेसिंग पावर, थर्मल मैनेजमेंट और हाई लोड के तहत थ्रॉटलिंग के मामले में शानदार प्रदर्शन करता। हालांकि, मोटोरोला रेजन 50 गेमिंग और फ्रेम रेट के मामले में इनफिनिक्स स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देता है।

हमने दोनों डिवाइस की टेस्टिंग मान्यता प्राप्त बेंचमार्किंग ऐप्स जैसे AnTuTu, Geekbench और Burnout से की। वहीं, हमने गेमिंग टेस्ट के लिए फोन पर BGMI, कॉल ऑफ ड्यूटी और रियल रेसिंग 3 खेलकर देखा। इसके अलावा इनफिनिक्स जीरो फ्लिप की बात करें तो इसकी भारती में शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है जो कि MediaTek Dimensity 8020 SoC से लैस है व इसमें 8GB RAM है, जबकि मोटोरोला एज 50 रेजर की कीमत 64,999 रुपये है और यह MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट के साथ 8GB RAM से लैस है।

टेस्टिंगइनफिनिक्स जीरो फ्लिपमोटोरोला रेजर 50
AnTuTu8,10,6336,19,345
Geekbench755 सिंगल-कोर, 2,547 मल्टी-कोर1,051 सिंगल-कोर, 3,032 मल्टी-कोर
Burnout78 प्रतिशत62.1 प्रतिशत
Gaming (थर्मल मैनेजमेंट)19 डिग्री सेल्सियस23.5 डिग्री सेल्सियस

फैसला

अंटूटू टेस्ट: इनफिनिक्स जीरो फ्लिप का AnTuTu स्कोर मोटोरोला रेजर 50 से काफी अधिक है। इनफिनिक्स स्मार्टफोन सभी सेक्शन में मोटो फोन को पीछे छोड़ देता है, जिसमें CPU, GPU, मेमोरी, और यूजर अनुभव शामिल है। यह सुझाव देता है कि जीरो फ्लिप प्रोसेसिंग और ग्राफिक्स को रेजर 50 की तुलना में अच्छे से संभाल सकता है।

गीकबेंच टेस्ट: AnTuTu के विपरीत, इनफिनिक्स जीरो फ्लिप का Geekbench प्रदर्शन अपेक्षाकृत निराशाजनक है। इसके सिंगल-कोर और मल्टी-कोर रिजल्ट मोटोरोला रेजर 50 की तुलना में कम हैं। यह रिजल्ट बताते हैं कि स्मार्टफोन कार्य कितनी तेजी से पूरा करता है। इसके अलावा MediaTek Dimensity 8020 SoC से लैस डिवाइस Dimensity 7300X से अधिक शक्तिशाली होते हैं।

बर्नआउट टेस्ट: इनफिनिक्स जीरो फ्लिप कम थ्रॉटलिंग करता है जो मोटोरोला रेजर 50 की तुलना में निरंतर लोड के तहत बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

गेमिंग: हमारे लैब टेस्टिंग में इनफिनिक्स जीरो फ्लिप थर्मल मैनेजमेंट में आगे दिखाई देता है, जिसमें BGMI, रियल रेसिंग 3, और कॉल ऑफ ड्यूटी पर 30 मिनट गेमप्ले के बाद औसत तापमान वृद्धि 19 डिग्री है। इसके विपरीत मोटोरोला रेजर 50 ने 23.5 डिग्री की हाई वृद्धि देखी लेकिन कॉल ऑफ ड्यूटी और रियल रेसिंग 3 में विशेष रूप से बेहतर औसत फ्रेम प्रति सेकंड (fps) प्रदान किया। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि कोई भी स्मार्टफोन गेमिंग के लिए डिजाइन नहीं किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here