लॉकडाउन के बाद 70 प्रतिशत तक बढ़ा इंटरनेट का यूज़, स्पीड में आ रही 30 प्रतिशत तक की कमी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/11/Girl-phone-hand.jpg

Coronavirus ने भारत को मानों थाम के रख दिया है। पूरा देश लॉकडाउन है और सभी नागरिक अपना काम धंधा छोड़कर घर में बैठने को मंजूर है। पिछले हफ्ते ही हमनें इस बात का समझा और जाना था कि पूरा दिन घर में रहने पर इंटरनेट के सहारे ही लोग टाईमपास कर पा रहे हैं। अपनी रिपोर्ट में हमनें बताया था कि इंडियन यूजर्स किस तरह से अपने इंटरनेट डाटा को बचा सकते हैं और लंबा चला सकते हैं। वहीं अब देश के मौजूदा हालात में इंटरनेट के तेजी से बढ़ रहे यूज़ पर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पिछले एक सप्ताह में ही देश में इंटरनेट की खपत 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

ईटी की रिपोर्ट में सामने आया है कि Coronavirus के चलते देश में हुए लॉकडाउन के बाद देश में इंटरनेट के यूज़ के बेहद तेजी से वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान इंडिया में इंटरनेट की खपत 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। सिर्फ इतना ही नहीं एक ओर जहां इंटरनेट का यूज़ पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा हो गया है वहीं दूसरी ओर इस यूज़ के बढ़ जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड में भी 20 प्रतिशत तक की कमी आंकी गई है।

स्पीड में आएगी और भी गिरावट

रिपोर्ट के अनुसार ISPAI यानि इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि पिछले सप्ताह भारत में हुए लॉकडाउन के बाद देश में इंटरनेट के यूज़ में वृद्धि हुई है। इंटरनेट का यूज़ ज्यादा होने की वजह से स्पेक्ट्रम पर भार पड़ा है और इंटरनेट स्पीड में गिरावट आई है। फिलहाल यह गिरावट 20 प्रतिशत तक की है लेकिन अभी दो हफ्ते से अधिक चलने वाले लॉकडाउन में इंटरनेट का स्पीड और भी कम होगी। रिपोर्ट के मुताबिक अभी इंटरनेट स्पीड 25 से 30 प्रतिशत तक और भी कम हो सकती है। विश्लेषकों के अनुसार औसत तौर पर इंटरनेट स्पीड 9Mbps से 10Mbps तक रहने के आसार है।

70 प्रतिशत तक बढ़ा है यूज़

लॉकडाउन के बाद ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की आदेश दिए हैं। घर से दफ्तर का काम करने पर सभी लोगों को इंटरनेट का यूज़ ज्यादा करना पड़ा है। देश में इंटरनेट का यूज़ औसतन 30 प्रतिशत तक अधिक हो गया है। पिछले दिनों में वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट यूजर्स की गिनती तीन गुना तक बढ़ गई है। रिपोर्ट की मानें तो लॉकडाउन शुरू होने के बाद से बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में इंटरनेट डाटा का यूज़ 70 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना लॉकडाउन में कम पड़ रहा है डाटा ? अपनाएं ये तरीके और चलाए इंटरनेट ज्यादा

गैरजरूरी मीडिया फाइल्स न करें शेयर

इंटरनेट के बढ़ते यूज़ और इसी वजह से डाटा की कम होती स्पीड के मद्देनज़र इंटरनेट यूजर्स से अपील की जा रही है व्हाट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया व मैसेंजिंग ऐप्स पर अनावश्यक मीडिया फाइल्स को शेयर करने से बचे। डाटा कंजक्शन से बचने के लिए कहा जा रहा है कि खासतौर पर वीडियोज़ का आदान प्रदान कम किया जाना चाहिए जिससे बेवजह इंटरनेट स्पेक्ट्रम व नेटवर्क पर भार न पड़ें।

रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस वक्त 68.76 करोड़ के करीब इंटरनेट यूजर हैं और इनमें से तकरीबन 66.5 करोड़ यूजर वायरलेस तरीके से इंटरनेट चलाते हैं। इनमें स्मार्टफोन और डॉन्गल और वाईफाई शामिल है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद हमारे जैसे कई लोगों को घर से ही दफ्तर का काम करना पड़ रहा है। सिर्फ वर्क फ्रॉम होम ही नहीं बल्कि कई तरह की बेसिक जरूरतों व सर्विसेज़ को भी ऑनलाईन ही यूज़ किया जाता है। ऐसे में 91मोबाइल्स भी चाहता है कि बेवजह इंटरनेट नेटवर्क पर बोझ न पड़ने दिया जाए और बिना रूकावट के सभी को डाटा नेटवर्क मिलता रहे।