इंटेक्स ने लॉन्च किया 4,199 रुपये का 4जी वोएलटीई वाला स्मार्टफोन

पिछले कुछ माह में इंटेक्स ने कम रेंज में एक के बाद एक कई 4जी फोन लॉन्च किए। वहीं आज इंटेक्स द्वारा एक नए फोन को पेश किया गया है। कंपनी ने इंटेक्स ने एक्वा 4जी मिनी को उतारा है जिसे महज 4,199 रुपये की कीमत पर पेश किया है।
डाटाविंड के इस फोन के साथ मिलेगा 1 साल का 3जी डाटा फ्री
इंटेक्स एक्वा 4जी मिनी वोएलटीई सपोर्टेड स्मार्टफोन है जो आपको तेज इंटरनेट के साथ वॉयस ओवर एलटीई पर एचडी वाइस कॉल कर सकते हैं। कंपनी द्वारा इस फोन को एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है।
एक्वा 4जी मिनी में 512एमबी रैम के साथ 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 480×800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 4-इंच की स्क्रीन दी गई है जो 400-एमपी2 जीपीयू के साथ 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करता है।
मोटो एक्स(2017) की जानकारी लीक, डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा इसके फ्रंट पैनल पर वीजीए सेल्फी शूटर भी मौजूद है। वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर्स भी दिए गए है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 1,450एमएएच की बैटरी दी गई है।