
इसी सप्ताह भारतीय बाज़ार में एक्वा यंग 4जी उतारने के बाद मोबाईल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में एक और फोन जोड़ दिया है। कंपनी की ओर से एक्वा 4.0 4जी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत महज़ 4,199 रुपये रखी गई है। ट्वीटर अकाउंट से जानकारी देते हुए महेश टेलीकॉम ने बताया है कि यह फोन 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ पेश किया गया जो 2012 में लॉन्च हुए एक्वा 4.0 का ही उन्नत वर्ज़न है।
भारतीय बाज़ार में ज़ेडटीई ने लॉन्च किया ब्लेड ए2 प्लस
इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस फोन में 4-इंच की एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है। कंपनी द्वारा यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो पर पेश किया गया है।
इंटेक्स का यह फोन 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 512एमबी रैम के साथ 4जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
4जी नेटवर्क कवरेज में रिलायंस जियो सबसे आगे : रिपोर्ट
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है तथा कंपनी की ओर से फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस 4जी फोन में जहां डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ तथा जीपीएस शामिल है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 1,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
4,199 रुपये की कीमत पर यह फोन ब्लैक, ब्लू तथा शेपेंन गोल्ड के ह्यू वेरिएंट में आॅफलाईन रिटेर स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है।



















