IP68, IP69 रेटिंग क्या है? जानें आपका फोन बारिश में कितना है सुरक्षित

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/IP-Ratings.jpg

इन दिनों पूरे देश में मानसून की वजह से बारिश हो रही है। अगर गलती से आपका फोन पानी में गिर जाता है या फिर बारिश में भीग जाता है, तो फिर क्या होगा? ऐसी परिस्थिति में अगर आपका फोन वाटर रेसिस्टेंस है, तो फिर कुछ हद तक यह पानी से सुरक्षित रह सकता है। दरअसल, वाटर रेसिस्टेंस ऐसी खासियत है जो आपके फोन को बचा सकती है, ताकि आपको बस एक सूखा कपड़ा लेकर पोंछना पड़े, न कि नया फोन खरीदने के लिए दुकान की ओर भागना पड़े। पहले के समय में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस सिर्फ उन मजबूत रबर-सील वाले फोन्स में मिलता था, जो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, हाइकर्स या माउंटेन बाइकर्स जैसे इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब यह तकनीक ज्यादातर नए स्मार्टफोन्स में आम है, जैसे- iPhone 16 Pro, Pixel 9 Pro, Galaxy S25 Ultra और यहां तक कि किफायती फोन में भी ये फीचर मिल जाते हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सभी आईपी रेटिंग के साथ आने वाले फोन लंबे समय तक पानी के अंदर रह सकते हैं। इसकी भी एक सीमा है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईपी रेटिंग क्या होती है, यह कैसे काम करती है और यह आपके डिवाइस की सुरक्षा कैसे करती है।

आईपी रेटिंग क्या है?

IP का मतलब है इंग्रेस प्रोटेक्शन (यानी बाहरी चीजों से सुरक्षा)। इसे इंटरनेशनल प्रोटेक्शन रेटिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह इंटनेशनल स्टैंडर्ड है, जिसे इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) ने बनाया है। इसका काम है यह बताना कि आपका फोन, स्मार्टवॉच या कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस धूल, रेत या पानी जैसे बाहरी चीजों से कितना सुरक्षित है। आईपी रेटिंग में दो अंक होते हैं, जैसे- IP67, IP68, IP69 या IPX8।

अगर किसी अंक की जगह X हो (जैसे IPX8), तो इसका मतलब है कि उस खास सुरक्षा (जैसे धूल) का टेस्ट नहीं किया गया। उदाहरण के लिए, अगर आपके फोन की आईपी रेटिंग IP68 है, तो इसका मतलब है कि फोन धूल से पूरी तरह सुरक्षित है (6) और पानी में डूबने से भी बच सकता है (8)। वहीं IPX8 का मतलब है कि फोन पानी में डूबने से कुछ हद तक सुरक्षित है (8), लेकिन धूल से सुरक्षा का टेस्ट नहीं हुआ (X)है।

आई रेटिंग में पहला अंक: धूल और ठोस चीजों से सुरक्षा

पहला अंक यह बताता है कि आपका फोन धूल, रेत या दूसरी ठोस चीजों से कितना सुरक्षित रह सकता है। इसे 0 से 6 तक मापा जाता है। आइए इसे डिटेल में जानते हैंः

उदाहरण के लिए iPhone 16 Pro और Galaxy S25 Ultra में IP68 रेटिंग है। इसका पहला अंक 6 है यानी यह फोन पूरी तरह धूल से सुरक्षित हैं।

आईपी रेटिंग में दूसरा अंक: पानी से सुरक्षा

आईपी रेटिंग में दूसरा अंक यह बताता है कि आपका फोन पानी या नमी से कितना सुरक्षित है। इसे 0 से 9 तक मापा जाता है। आइए जानते हैं क्या है इसका मतलब:

ध्यान दें: अगर रेटिंग में X है (जैसे IPX8), तो इसका मतलब है कि धूल से सुरक्षा का टेस्ट नहीं हुआ है। IPX7 और IPX8 जैसी रेटिंग्स अलग-अलग टेस्ट्स को दर्शाती हैं यानी IPX7 वाला फोन IPX6 (जेट स्प्रे) को जरूरी नहीं कि सहन करे। अगर कोई फोन दोनों टेस्ट पास करता है, तो रेटिंग IPX6/IPX7 की तरह लिखी जाएगी।

IP68 और IP69 में क्या फर्क है?

आजकल कई स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। दोनों ही डिवाइस पानी और धूल से बचाव का दावा करते हैं, लेकिन इनमें भी थोड़ा फर्क होता है।

अब कुछ स्मार्टफोन और गैजेट्स में मल्टीपल रेटिंग्स दी जा रही हैं, जैसे- IP66 + IP68 + IP69। इसका मतलब है कि डिवाइस न सिर्फ पानी में डूबने से बचता है, बल्कि तेज पानी की धार और धूल से भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

क्या IP68 रेटिंग वाले फोन एक जैसे हैं?

नहीं, यहां थोड़ा कन्फ्यूजन हो सकता है। IP68 रेटिंग का मतलब है कि फोन कम से कम 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है, लेकिन इसके बाद हर कंपनी अपने हिसाब से टेस्ट करती है।

यहां देखें, तो दोनों IP68 रेटिंग वाले हैं, लेकिन iPhone 16 Pro ज्यादा गहरे पानी में ज्यादा सुरक्षित है। इसलिए फोन खरीदते समय कंपनी की दी हुई डिटेल्स जरूर चेक करनी चाहिए।

IP टेस्ट कौन करता है?

IP रेटिंग एक ग्लोबल स्टैंडर्ड है, लेकिन इसे कोई खास कंपनी या संस्था नहीं देती है। डिवाइस बनाने वाली कंपनी को खुद टेस्टिंग करनी पड़ती है। इसके लिए कई चीजों की जरूरत पड़ती है, जैसेः

बड़ी कंपनियां जैसे कि Apple, Samsung या Google जो लाखों फोन बेचती हैं, इन टेस्ट्स को आसानी से कर सकती हैं। लेकिन छोटी कंपनियों के लिए यह खर्चा बड़ा हो सकता है। इसलिए कुछ कंपनियां टेस्टिंग छोड़ देती हैं, भले ही उनका फोन IP68 रेटिंग पा सकता हो।

IP69 और IP69K रेटिंग क्या हैं?

ATM और MIL-STD रेटिंग्स

आईपी रेटिंग है फिर भी ये बातें ध्यान रखें

IP रेटिंग आपके डिवाइस की ताकत को समझने में मदद करती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने फोन को पानी में लेकर कूद सकते हैं। इन बातों को ध्यान में रख कर फोन को बचा सकते हैंः

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मैं अपने फोन के साथ स्विमिंग कर सकता हूं?

मान लीजिए आप अपने iPhone 16 Pro को स्विमिंग पूल में ले जाना चाहते हैं, क्योंकि इसमें 6 मीटर की वाटर रेसिस्टेंस है, लेकिन ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है।

इसलिए अपने फोन को snorkeling, underwater फोटोग्राफी, वीडियो बनाने के लिए पानी में न ले जाएं। अगर आप पानी में फोटो लेना चाहते हैं, तो एक वाटर-टाइट केस इस्तेमाल करें।

अगर मेरे फोन में IP रेटिंग नहीं है तो क्या होगा?

IP रेटिंग पाने के लिए कंपनियों को सख्त और महंगे टेस्ट करने पड़ते हैं। कुछ कंपनियां खासकर सस्ते फोन बनाने वाली ये टेस्ट नहीं करती हैं, क्योंकि इसमें समय और पैसा दोनों लगता है। कुछ फोन बिना IP रेटिंग के वाटर-रेपेलेंट या वाटर-रेजिस्टेंट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं । इनमें रबर सील या वाटर-रेपेलेंट नैनो-कोटिंग हो सकती है। ऐसे फोन हल्के पानी (जैसे बारिश) को सह सकते हैं, लेकिन इन्हें पूरी तरह पानी में डुबोने से बचें। उदाहरण के लिए, बारिश में कॉल करना ठीक हो सकता है, लेकिन फोन को पानी के गिलास में गिरने से बचाएं। अगर आपके फोन में वाटर रेसिस्टेंस का कोई जिक्र नहीं है, तो मान लें कि यह पानी से बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। इसे पानी के पास ले जाते समय बहुत सावधानी बरतें।

स्मार्टफोन के लिए सबसे अच्छी आईपी रेटिंग कौन-सी है?

ज्यादातर हाई-एंड स्मार्टफोन्स में IP68 रेटिंग होती है, जो पूरी तरह धूल से सुरक्षित और 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित होती है। कुछ फोन, जैसे- OnePlus 13, IP69 रेटिंग के साथ हाई-प्रेशर, हाई-टेम्परेचर पानी के जेट्स से भी सुरक्षित हैं।

IP रेटिंग टेस्टिंग कितनी विश्वसनीय है?

IP रेटिंग टेस्टिंग सख्त लैब परिस्थितियों में की जाती है और यह विश्वसनीय होती है, लेकिन यह रियल-वर्ल्ड स्थितियों, जैसे- पानी का दबाव, क्लोरीन या नमक को पूरी तरह कवर नहीं करती। इसलिए फोन को पानी से दूर रखना ही बेहतर है।

क्या IP रेटिंग स्मार्टवॉच और इयरबड्स पर भी लागू होती है?

हां, IP रेटिंग स्मार्टवॉच, इयरबड्स और ब्लूटूथ स्पीकर्स जैसे डिवाइस पर भी लागू होती है। ये डिवाइस अक्सर बाहर इस्तेमाल होते हैं, इसलिए इनमें IP रेटिंग होना आम है।

अगर मेरा फोन पानी में खराब हो जाए, तो क्या IP रेटिंग वारंटी कवर करेगी?

ज्यादातर मामलों में पानी से हुए नुकसान को वारंटी कवर नहीं करती है, भले ही फोन में IP रेटिंग हो। IP रेटिंग केवल लैब टेस्ट पर आधारित होती है, और रियल-वर्ल्ड डैमेज (जैसे समुद्र या पूल में डूबना) वारंटी से बाहर हो सकता है।