क्या पाकिस्तान में iPhone बन जाएगा सिर्फ अमीरों का फोन? कीमत 10 लाख पार जानें की आशंका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/iPhone-price-hike-in-pakistan.jpg

अमेरिका द्वारा हाल ही में लगाए गए भारी टैरिफ का असर अब वैश्विक बाजारों में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। बीते सोमवार, दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जो इस फैसले का संकेत है। वहीं, टेक्नोलॉजी जगत पर भी इस कदम के गंभीर प्रभाव पड़ते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर एप्पल के आईफोन्स महंगे होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन की कीमतों में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आईफोन खरीदने वालों को बड़ा झटका लग सकता है।

दरअसल, इसकी मुख्य वजह यह है कि एप्पल अपने ज्यादातर आईफोन चीन में बनवाता है और अमेरिका ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर करीब 54% का टैरिफ लगा दिया है। ऐसे में एप्पल के सामने दो ही ऑप्शन हैं-या तो वह खुद इस लागत को वहन करे, या फिर इसका बोझ ग्राहकों पर डाल दे। इस स्थिति का असर न केवल टेक इंडस्ट्री पर, बल्कि उपभोक्ता व्यवहार और वैश्विक व्यापार समीकरणों पर भी पड़ सकता है।

पाकिस्तान में iPhone की कीमत 10 लाख से पार?

अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का सीधा असर अब iPhone यूजर्स की जेब पर पड़ सकता है। जानकारों का मानना है कि एप्पल के लिए यह मुमकिन नहीं लगता कि वह इस अतिरिक्त लागत को खुद वहन करे। ऐसे में संभावना है कि इसकी भरपाई ग्राहकों से ही की जाएगी।

पहले ही एप्पल के स्टॉक्स में करीब 9.3% की गिरावट आ चुकी है। हर साल करीब 22 करोड़ iPhones बेचने वाली एप्पल के लिए भारत और पाकिस्तान जैसे उभरते बाजार बेहद अहम हैं। लेकिन अगर कंपनी टैरिफ का बोझ ग्राहकों पर डालती है, तो iPhone की कीमतों में करीब 43% तक की बढ़ोतरी संभव है।

Apple की चुप्पी बनी चिंता का विषय

अब तक Apple ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। टेक जानकारों का मानना है कि कंपनी जल्द ही स्थिति साफ कर सकती है, क्योंकि इस मुद्दे पर ग्राहकों और निवेशकों की नजर बनी हुई है।

क्या इंडिया पर भी होगा असर

अमेरिकी कंपनी एप्लल (Apple) ने कुछ साल पहले ही भारत में अपने आईफोन बनाना शुरू किया था। अब भारत आईफोन बनाने का एक बड़ा ठिकाना बन गया है। इससे पता चलता है कि भारत में मोबाइल फोन बनाने की तकनीक और क्षमता बढ़ रही है। इसलिए इस ट्रेड टैरिफ का असर भारत पर कम पड़ने वाला है।