सबसे सस्ता मिल रहा iPhone 15, लॉन्च प्राइस से 18,500 रुपये कम हुआ दाम

अगर आप iPhone खरीदने के लिए किसी डिस्काउंट या ऑफर का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए अच्छा मौका आ गया है। इस समय अमेजन पर बिना किसी सेल के ही साल 2023 में आए आईफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। दरअसल, अमेजन इंडिया पर iPhone 15 की कीमत में भी जबरदस्त कटौती हुई है और अब यह फोन अपनी लॉन्च कीमत से 18,500 रुपये सस्ता मिल रहा है। सस्ता iPhone कहां और कैसे मिलेगा? इसकी पूरी जानकारी आगे दी गई है। हालांकि, आगे बढ़ने से पहले ही आपको बता दें कि इन ऑफर्स की वैलिडिटी सीमित समय के लिए है और स्टॉक भी सीमित हो सकता है। इसलिए अगर आपने मन बना लिया है, तो देरी न करें।
iPhone 15 की कीमत में बड़ी गिरावट
- iPhone 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल इंडिया में 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- हालांकि, डील के तहत Amazon India पर इस हैंडसेट को 61,400 रुपये में खरीदा जा सकता है
- यानी यह सीधे तौर पर 18,500 रुपये की छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध है।
- फोन के साथ 52,200 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है जो कि एक्सचेंज किए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
- iPhone 15 को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
क्या आपको iPhone 15 खरीदना चाहिए?
iPhone 15, iPhone 14 की तुलना में एक बड़ा सुधार है। इसके जो अपग्रेड्स हैं, वे दोनों फोन्स की कीमत के अंतर को पूरी तरह से सही ठहराते हैं। सबसे पहले, इसमें Dynamic Island फीचर मिलता है, जो पहले सिर्फ iPhone 14 Pro मॉडल्स में मौजूद था। यह एक डायनामिक नॉच है, जो नोटिफिकेशन के आधार पर अपना आकार बदलती है — जैसे Uber, Zomato जैसी ऐप्स की एक्टिविटी ट्रैकिंग के दौरान।
यह पुराने चौड़े नॉच की जगह लेता है और iPhone को एक ज्यादा मॉडर्न लुक देता है। वहीं, iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट मिलता है, जो इतना पावरफुल है कि हाई-एंड गेमिंग समेत लगभग हर टास्क को आसानी से हैंडल कर सकता है। साथ ही, इसमें नया 48MP कैमरा दिया गया है, जो पुराने 12MP सेंसर को रिप्लेस करता है। यह एक बड़ा अपग्रेड है, क्योंकि इस फोन से ली गई तस्वीरें, खासकर लो-लाइट में, काफी शानदार आती हैं।
हालांकि, iPhone 15 में अभी भी 60Hz डिस्प्ले दी गई है, जो आज के समय में थोड़ी पुरानी लगती है, खासकर जब Android फोन में 120Hz के पैनल आम हो गए हैं। अगर आप iPhone 15 नहीं लेना चाहते, तो इसके प्रमुख Android कॉम्पिटिटर्स हैं- OnePlus 12 और iQOO 12 जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आते हैं।