iPhone 16 सीरीज की कीमत: जानें किस देश में कौन सा मॉडल किस रेट में मिलेगा

Join Us icon

आइफोन 16 सीरीज लॉन्च हो गई है। Apple ने चार नए मोबाइल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं। अपनी महंगी कीमत के लिए मशहूर आईफोन इस बार कितने रुपये में लॉन्च हुए हैं तथा बाहर देशों में आईफोन 16 सीरीज का प्राइस कितना है यह जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

iPhone 16 series प्राइस इन इंडिया

आईफोन 16

  • 128GB = 79,999 रुपये
  • 256GB = 89,999 रुपये
  • 512GB = 1,09,900 रुपये

आईफोन 16 प्लस

  • 128GB = 89,999 रुपये
  • 256GB = 99,999 रुपये
  • 512GB = 1,19,900 रुपये

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की प्री-बुकिंग 13 सितंबर की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। इन दोनों मोबाइल्स को 20 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को ultramarine, teal, pink, white और black कलर में परचेज किया जा सकेगा। iPhone 16 और iPhone 16 Plus के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

iPhone 16 Pro

आईफोन 16 प्रो

  • 128GB = 1,19,900 रुपये
  • 256GB = 1,29,900 रुपये
  • 512GB = 1,49,900 रुपये
  • 1TB = 1,69,900 रुपये

आईफोन 16 प्रो मैक्स

  • 256GB = 1,44,900 रुपये
  • 512GB = 1,64,900 रुपये
  • 1TB = 1,84,900 रुपये

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को White Titanium, Natural Titanium, Desert Titanium और Black Titanium कलर में खरीदा जा सकेगा। यह मोबाइल भी 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे जिसके साथ 20 सितंबर से इनकी सेल शुरू हो जाएगी। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की डिटेल्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

किस देश में कितना है iPhone 16 सीरीज का प्राइस

आईफोन 16 की कीमत

देशiPhone 16 PriceINR में कीमत (तकरीबन)
भारत₹79,99979,999 रुपये
अमेरिका$79967,100 रुपये
इंग्लैंड£79987,750 रुपये
कनाडा$1,12969,900 रुपये
दुबईAED 3,39977,700 रुपये
आस्ट्रेलियाA$ 1,39978,370 रुपये
चाइनाRMB 5,99970,760 रुपये
सिंगापुरS$ 1,29983,550 रुपये
हांगकांगHK$ 6,89974,300 रुपये
वियनतामVND 22,999,00078,300 रुपये
थाईलैंड฿ 29,90074,200 रुपये
जापान124,800 Yen73,100 रुपये

आईफोन 16 प्लस की कीमत

देशiPhone 16 Plus PriceINR में कीमत (तकरीबन)
भारत₹89,90089,900 रुपये
अमेरिका$89975,500 रुपये
इंग्लैंड£89998,770 रुपये
कनाडा$1,27979,200 रुपये
दुबईAED 3,79986,700 रुपये
आस्ट्रेलियाA$ 1,59989,600 रुपये
चाइनाRMB 6,99982,550 रुपये
सिंगापुरS$ 1,39989,900 रुपये
हांगकांगHK$ 7,69982,900 रुपये
वियनतामVND 25,999,00088,500 रुपये
थाईलैंड฿ 34,90086,590 रुपये
जापान139,800 Yen81,890 रुपये

आईफोन 16 प्रो की कीमत

देशiPhone 16 Pro PriceINR में कीमत (तकरीबन)
भारत₹1,19,9001,19,900 रुपये
अमेरिका$99983,900 रुपये
इंग्लैंड£9991,09,750 रुपये
कनाडा$1,44989,700 रुपये
दुबईAED 4,29998,200 रुपये
आस्ट्रेलियाA$ 1,7991,00,780 रुपये
चाइनाRMB 7,99994,350 रुपये
सिंगापुरS$ 1,5991,02,850 रुपये
हांगकांगHK$ 8,59992,600 रुपये
वियनतामVND 28,999,00098,700 रुपये
थाईलैंड฿ 39,90098,990 रुपये
जापान159,800 Yen93,600 रुपये

आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत

देशiPhone 16 Pro Max PriceINR में कीमत (तकरीबन)
भारत₹1,44,9001,44,900 रुपये
अमेरिका$1,1991,00,690 रुपये
इंग्लैंड£11991,31,700 रुपये
कनाडा$1,7491,08,280 रुपये
दुबईAED 5,0991,16,500 रुपये
आस्ट्रेलियाA$ 2,1491,20,390 रुपये
चाइनाRMB 9,9991,17,960 रुपये
सिंगापुरS$ 1,8991,22,200 रुपये
हांगकांगHK$ 10,1991,09,900 रुपये
वियनतामVND 34,999,0001,19,100 रुपये
थाईलैंड฿ 48,9001,21,300 रुपये
जापान189,800 Yen1,11,150 रुपये

नोट : उपरोक्त प्राइस 10 सितंबर को करंसी एक्सचेंज वैल्यू के हिसाब से उल्लेखित किया गया है। इन कीमतों में मामूली बदलाव अपेक्षित है।

इंडिया से सस्ता आईफोन कहां मिलेगा?

भारत में iPhone 16 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं iPhone 16 Pro Max का स्टार्टिंग प्राइस 1,44,900 रुपये है। बता दें कि इंडिया में आईफोंस का रेट दुनिया के कई देशों से महंगा है। अगर यही Apple मोबाइल अमेरिका, कनाडा, दुबई, चाइना, हांगकांग, जापान या थाईलैंड से खरीदे जाएंगी तो इंडिया की तुलना में सस्ते पड़ेंगे।

एक गणित और बता दें कि जैसे-जैसे आईफोन का मॉडल बड़ा होगा, उसके इंडिया प्राइस और विदेशी रेट का अंतर भी बढ़ता चला जाएगा। अगर iphone 16 price in usa देखें तो इंडिया में 79,999 रुपये वाले आईफोन 16 की कीमत यूएसए में 67,100 रुपये के करीब है। यानि तकरीबन 12,899 रुपये का अंतर है।

इसी तरह 1TB iPhone 16 Pro Max का रेट इंडिया में 1,84,900 है। यही मॉडल अमेरिका में $1599 में लॉन्च हुआ है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह कीमत भारत में 1,34,280 रुपये के करीब है। यानी 50 हजार रुपये से भी ज्यादा का फर्क।

लगे हाथ iphone 16 price in dubai की भी बात कर लें तो वहां पर 1TB iPhone 16 Pro Max का प्राइस AED 6,799 है जो इंडियन करंसी के हिसाब से 1,55,000 रुपये के करीब होगा। इंडिया से तकरीबन 30,000 रुपये सस्ता! इतने में तो फ्लाइट से दुबई आना-जाना, एक दिन का रहना, खाना-पीना और नहाना भी हो जाएगा।

Apple iPhone 16 Price
Rs. 66,900
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here