9000 रुपये से ज्यादा तक डिस्काउंट में iPhone 16e, iPhone 16, iPhone 15, जानें फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डेज सेल डील

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/iphone-16e-16-15-deals-flipkart.jpg
Highlights

फ्लिपकार्ट भारत में अपने प्लेटफार्म पर बिग सेविंग्स डेज सेल लेकर आया है। यह सेल 7 मार्च से शुरू हुई है और 13 मार्च तक चलेगी। इस दौरान कंपनी iPhones की खरीद पर भारी छूट दे रही है। ब्रांड के मोबाइल्स पर छूट के अलावा, इच्छुक खरीदारों को बैंक छूट और एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। आइए, आगे फोंस की नई कीमत जानते हैं।

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल: iPhones पर टॉप डील

प्रोडक्ट रेगुलर प्राइस डील डील प्राइस (कैशबैक और एक्सचेंज के बाद)
iPhone 16e 59,900 रुपये आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये का तत्काल कैशबैक और 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस 47,900 रुपये
iPhone 16 79,900 रुपये 9,901 रुपये की अस्थायी कीमत में कटौती, 9,799 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत कैशबैक 56,205 रुपये
iPhone 15 69,900 रुपये 4,901 रुपये की अस्थायी कीमत में गिरावट, 2,799 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, एचडीबीसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत कैशबैक 61,200 रुपये
iPhone 15 Plus 79,900 रुपये 10,901 रुपये की अस्थायी कीमत में गिरावट, 6,799 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत कैशबैक, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट 57,205 रुपये
iPhone 16 Plus 89,900 रुपये 10,901 रुपये की अस्थायी कीमत में गिरावट, 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, यूपीआई लेनदेन पर 2,000 रुपये तक की छूट, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत कैशबैक 58,504 रुपये
iPhone 16 Pro 1,19,900 रुपये 7,000 रुपये की अस्थायी कीमत में गिरावट, 65,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, यूपीआई लेनदेन पर 2,000 रुपये तक की छूट, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 1,000 रुपये की छूट 44,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 1,44,900 रुपये 9,000 रुपये की अस्थायी कीमत में गिरावट, 65,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, यूपीआई लेनदेन पर 2,000 रुपये तक की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक पर पांच प्रतिशत कैशबैक credit card transactions 61,655 रुपये

एप्पल के आईफोन की खरीद पर छूट देने के अलावा, ऑनलाइन साइट पर सैमसंग, रियलमी, मोटोरोला, रेडमी, ओप्पो और वीवो समेत अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन की खरीद पर भी छूट मिल रही है।