भारत और अन्य देशों में कितना है iPhone 16e का रेट, जानिए कहां है सस्ता

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/iphone-16e-price-in-india-compared-with-other-countries.jpg
Highlights

iPhone 16e को भारत और ग्लोबल लेवल पर बुधवार को लॉन्च किया गया है। इसे iPhone 16 सीरीज के किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जो iPhone SE लाइनअप की जगह ले रहा है। नए मॉडल में A18 चिपसेट, एक सिंगल मेन कैमरा और iPhone 14 जैसा नॉच डिजाइन दिया गया है। आइए, आगे जानते हैं भारत में iPhone 16e की कीमत अन्य बाजारों जैसे यूएई, अमेरिका और जापान की तुलना में कैसी है?

दुनिया भर में iPhone 16e की कीमत

यहां अलग-अलग रीजन में iPhone 16e 128GB वैरियंट की प्राइस टेबल दी गई है:

रीजन कीमत
India 59,900 रुपये (128GB)
US $599 (लगभग 52,000 रुपये)
Japan 99,800 yen (लगभग 57,600 रुपये)
Vietnam VND 16,999,000 (लगभग 57,800 रुपये)
UAE AED 2,599 (लगभग 61,500 रुपये)
UK £599 (लगभग 65,500 रुपये)

कंपैरिजन से स्पष्ट हो जाता है कि iPhone 16e अमेरिका में सबसे सस्ता है, इसके बाद जापान और वियतनाम का स्थान है। भारत कीमत के मामले में बीच में आता है।

iPhone 16e स्पेसिफिकेशंस

See Full Specs

Apple iPhone 16E (iPhone SE 4) Price
Rs. 51,499
Go To Store
See All Prices