तूफानी बाढ़ में बहा और 3 दिन तक कीचड़ में दबा रहा iPhone 17 Pro! बाहर निकालते ही करने लगा परफेक्ट काम

एप्पल आईफोन से जुड़ी ऐसी खबरें अक्सर सामने आती रहती है। कई दिनों तक पानी में पड़े रहने के बाद या फिर बहुत ज्यादा उंचाई से गिरने के बाद भी इस कंपनी ने मोबाइल सही काम कर लेते हैं। ऐसा ही एक रोचक किस्सा अब फिलिपिंस से सामने आया है। खबर के मुताबिक एक शख्स का आईफोन 17 प्रो Typhoon Kalmegi की चपेट में आ गया। यह मोबाइल बाढ़ के पानी में बह गया और 3 दिन तक कीचड़ में दबा रहा! लेकिन जब मोबाइल को बाहर निकालकर यूज़ किया गया तो यह बिल्कुल सही पाया गया।
iPhone 17 Pro सर्वाइवल की घटना सोशल प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर की गई है। bricksandcanvas यूजर प्रोफाइल पर यह पोस्ट अपलोड हुई है जिसे पूरा वाकया बताया गया है। बीते दिनों पूर्वी एशिया में कलमेगी तूफान का कहर बरपा था। फिलिपिंस में भी इस तूफान ने तबाही मचाई जिसकी चपेट में आईफोन यूजर का शहर भी आया। यूजर के अनुसार उसका घर बाढ की चपेट में आया था और सारा सामान भी पानी में डूब गया था। इस सामान में उसका iPhone 17 Pro भी शामिल था।
रेडिट यूजर के अनुसार अचानक आई बाढ़ का पानी उसके पूरे घर में भर गया था। इस दौरान यूजर का आईफोन तीन दिन तक उस पानी में डूबा रहा है। पानी का स्तर घटने के बाद हर तरह सिर्फ कीचड़ ही बची थी। उस कीचड़ में जब सामान ढूंढा गया तो iPhone 17 Pro भी मिल गया। लगातार तीन दिन तक कीचड़ में पड़े रहने के बाद जब आईफोन निकाला गया तो वह बहुत ज्यादा बुरी हालत में था। आईफोन पूरी तरह गीली मिट्टी और कीचड़ में सन चुका था। यूजर ने उसे कपड़े से साफ किया और कीचड़ को पोछा।
फोन स्वीच ऑफ हो चुका था और यूजर को इसके दुबारा काम करने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर भी जब फोन को साफ करने के बाद उसे चार्जिंग पर लगाया गया तो आईफोन 17 प्रो बिना किसी परेशानी के ऑन हो गया। चार्ज होते ही मोबाइल ठीक से काम करने लगा। यूजर की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा कि तीन दिन पानी व कीचड़ में पड़े रहने के बाद भी iPhone 17 Pro खराब नहीं हुआ है।
इस वाकये ने एक बार फिर जता दिया है कि Apple के फोन कठिन परिस्थितियों के बावजूद सर्वाइव कर जाते हैं। iPhone 17 Pro की ही बात करें तो यह मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह आईफोन 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में पड़ा रहने के बाद भी सुरक्षित रह सकता है। अब 3 दिनों तक कीचड़ में पड़े रहने के बाद आईफोन का पूरी तरह से सेफ निकल आना चर्चा का विषय बना हुआ है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईफोन 17 प्रो में 2622 x 1206 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.3-इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits ब्राइटनेस प्राप्त होती है। यह मोबाइल Apple A19 Pro प्रोसेसर पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल फ्यूजन कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं iPhone 17 Pro 18 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। बताते चलें कि इंडिया में आईफोन 17 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है।