iPhone 17e कब हो सकता है लॉन्च, जानकारी आई सामने

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/iphone-17e-launch-cycle-2026-report.jpg
Highlights

iPhone 16e के सक्सेसर की नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जो संभवतः iPhone 17e हो सकता है। इसके लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है। बता दें कि नया iPhone 16e पिछले हफ्ते iPhone 14 जैसे नॉच डिजाइन, A18 चिपसेट और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। यह स्टैंडर्ड iPhone 16 लाइनअप में एक नया और थोड़ा सस्ता विकल्प बनकर आया है। इस फोन ने iPhone SE सीरीज की जगह ली है। जिसका आखिरी मॉडल 2022 में आया था। आइए, आगे लेटेस्ट रिपोर्ट को विस्तार से जानते हैं।

iPhone 17e लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

iPhone 16e

CIRP रिपोर्ट में iPhone 16e की सेल को लेकर अनुमान लगाया गया है कि यह फोन अपनी विशेषताओं और फीचर हायरार्की में अपनी स्थिति के कारण बेहतर कर सकता है। हालांकि, iPhone 16e की कीमत बेस मॉडल के लिए ₹59,900 रखी गई है, जो कि पिछले iPhone SE मॉडल से काफी ज्यादा है, जिसे ₹43,900 में लॉन्च किया गया था।

iPhone SE से iPhone 16e में नाम का बदलाव और इसकी लॉन्च रणनीति शायद iPhone SE की लोकप्रियता में कमी के कारण की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में iPhone SE की सेल कुल iPhone से सिर्फ 5% थी।

रिपोर्ट बताती है कि एप्पल, iPhone 16e के साथ 2013 में लॉन्च हुए iPhone 5c की सफलता को दोहराना चाहेगा। जिसे iPhone 5 का एक सस्ता वैरियंट माना गया था। बताया गया है कि 2013-2014 के शुरुआती बिक्री तिमाहियों में iPhone 5c की बिक्री कुल iPhone बिक्री का लगभग 25% थी। नया मॉडल लेटेस्ट हार्डवेयर के साथ iPhones में एंट्री पॉइंट के रूप में भी देखा जा रहा है।

iPhone 16e के 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। भारत में इसकी सेल आज 28 फरवरी से शुरू होगी।