आईफोन 7 प्लस में लगी आग, महिला का सिर झुलसने से बचा

टेक वर्ल्ड हो या स्मार्टफोन यूजर्स सबको इंतज़ार है एप्पल के नए स्मार्टफोन आईफोन 8 के आने का। लेकिन एप्पल से जुड़ी एक सनसनीखेज़ खबर सामनें आई है, जिसमें आईफोन 7 प्लस में आग लगने से एक महिला यूजर की जान पर बन आई। थोड़ी देर होती तो महिला का सिर जल जाता।
20-एमपी फ्रंट कैमरे के साथ वीवो वी5एस लॉन्च
यह चौंकाने वाली खबर चीन के ननज़िंग से आई है जहां एक महिला का आईफोन 7 प्लस रात को उस समय आग पकड़ गया जब वह गहरी नींद में सो रही थी। सॉफ्टपीडिया न्यूज़ ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि फोन महिला के सिर के कुछ ही इंच की दूरी पर रखा था और यदि महिला समय रहते न उठती तो यह हादसा भयानक रूप ले सकता था।
न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक महिला का सरनेम चेन है और वह अपने आईफोन 7 प्लस को अपने पंलग पर तकिये के पास ही रखकर सो गई थी। रात को करीब 2 बजे उन्हें आग लगने पर किसी चीज के जलकर टूटने की आवाज़ों का अहसास हुआ। जैसे ही उनकी नींद खुली तो उन्होंने पाया कि उनके फोन में आग लग गई है और उससे धुंआ उठ रहा है। आनन फानन वह अपने पंलग से दूर भाग कर खड़ी हो गई।
एक हफ्ते में 80,000 यूनिट से ज्यादा प्री-बुकिंग, सैमसंग गैलेक्सी एस8 डुओ ने बनाया कीर्तिमान
चेन का कहना है कि फोन उनके तकिये के बेहद पास था। अगर उनकी नींद नहीं टूटती तो बिस्तर भी आग पकड़ सकता था। महिला के अनुसार अब उनका फोन सिर्फ प्लास्टिक का पिघला हुआ ढ़ेर और शीशे का टुकड़ा भर रह गया है।
फिर टाइज़न फोन लॉन्च करने की तैयारी में है सैमसंग, सैमसंग ज़ेड 4 की जानकारी आई सामने
पीड़िता ने कहा है कि अब वह कभी आईफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। हालांकि इस खबर के बाद एप्पल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है लेकिन कंपनी नाम पर भरोसा कर महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस तरह के हादसे बेहद खतरनाक और घातक है।