आईफोन 8 की जानकारी हुई लीक, वायरलेस चार्जिंग से हो सकता है लैस

Join Us icon

आईफोन 7 के लॉन्चिंग के साथ ही एप्पल के नए आईफोन 8 को लेकर तरह-तरह की खबरें सुर्खियों में आने लगी थी। फीचर, स्पेसिफिकेशन्स् और डिजाइन को लेकर अनेंको लीक सामने आए हैं। इसी कड़ी में आईफोन 8 में इनबिल्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की बात सामने आई है।

खबर के अनुसार अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग होगी और यह फीचर उसमें इन​बिल्ट होगा। यह जानकारी स्वयं केजीआई सिक्योरिटी के ​मिंग ची कुओ ने साझा की है।

ओएलईडी डिस्पले से लैस होगा एप्पल आईफोन 8

एप्पल से जुड़ी अटकलों को आगे बढ़ाते हुए कुओ का कहना है कि नए आइफोन में वायरलेस चार्जर होगा जो दूर से भी बिना रूकावट के फोन को चार्ज कर सकेगा। बेहतर और बिना अवरोध के चार्जिंग के लिए आईफोन 8 में बैक पैनल ग्लास का दिया गया है।
हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि सबसे कम कीमत वाले मॉडल को वायरलेस चार्जर के साथ न भी बेचा जाए।

apple

आपको बता दें कि केजीआई की ओर से पहले ही आईफोन 8 को तीन मॉडल में लॉन्च होने की बात कही जा चुकी है। जिनमें दो मॉडल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का उन्नत वर्जन होंगे। तथा तीसरा मॉडल इस श्रेणी का सबसे मंहगा फोन होगा जिसमें डुअल कर्वड एमलॉयड में 5.8 इंच की टचस्क्रीन दी जा सकती है।

9टू5मैक की खबरों पर यकीन किया जाए तो एप्पल के मोबाईल प्रोडेक्ट्स के लिए पेगाट्रोन अकेला वायरलेस चार्जर का सप्लायर है तथा फॉक्सकॉन आईफोन की एमलॉयड स्क्रीन का निर्माण कर रहा है।

हालांकि अबतक कपंनी की ओर से न तो ऐसी कोई खबर दी गई है और न ही इन बातों की पुष्टि की गई है। लेकिन फिर भी इतना तो तय है कि आईफोन 8 के तीनों मॉडल कई मायनों में खास और अलग होंगे।

No posts to display