iPhone Air 2 का डिजाइन आया सामने, मिल सकता है डुअल कैमरा और ये स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/11/iphone-air-2-design-render-dual-cameras-leak.jpg

Apple अपने 2026 के स्मार्टफोन लाइनअप को लेकर चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसी साल बाजार में आए iPhone Air के सक्सेसर यानी iPhone Air 2 पर काम रही है। इसे लेकर सामने आया है कि इस बार ब्रांड डुअल कैमरा सेटअप दे सकता है। जबकि पूर्व मॉडल में केवल सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। उम्मीद है यह इसलिए हो सकता है क्योंकि आमतौर पर मौजूदा बाजार में एक कैमरा वाले फोन कम ही देखने को मिलते हैं। आइए, आगे आपको नई लीक डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर आगामी iPhone Air 2 की जानकारी शेयर की है। उनके अनुसार, iPhone Air की दूसरी पीढ़ी का काम “सामान्य रूप से” चल रहा है। इस बार Apple डिजाइन और कैमरा दोनों में कुछ खास अपग्रेड्स ला सकता है। टिपस्टर ने एक इमेज भी शेयर की है जो संभावित डिजाइन की झलक पेश करती है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि यह आधिकारिक प्रोडक्ट का फाइनल डिजाइन नहीं है। यानी इससे सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है कि अपकमिंग मॉडल कैसा हो सकता है।

लीक के अनुसार, iPhone Air 2 में पहले की तरह अल्ट्रा-थिन और लाइटवेट डिजाइन बरकरार रख सकता है। जो इस सीरीज की पहचान है। Apple इस बार भी हॉरिजॉन्टल कैमरा बार दे सकता है। जो पहले के iPhone Air में भी है। नए मॉडल में 6.5 इंच का हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले और 3D फेसियल रिकग्निशन सिस्टम मिल सकता है।

सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरा सेक्शन में देखने को मिल सकता है। जहां पहला iPhone Air सिर्फ 48MP सिंगल कैमरा के साथ आया है। वहीं, iPhone Air 2 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल हो सकता है। इससे फोटोग्राफी एक्सपीरियंस और बेहतर बन सकता है।

प्रोसेसर की बात करें तो, लीक के अनुसार Apple अपने अगले iPhone 18 सीरीज के लिए नए A20 और A20 Pro चिपसेट पर काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि iPhone Air 2 में A20 Pro चिपसेट लगाया जा सकता है। जो परफॉरमेंस और बैटरी एफिशिएंसी दोनों बढ़िया प्रदान कर सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Air 2 को ब्रांड अपने 2026 स्मार्टफोन लाइनअप में शामिल कर सकता। जहां यह iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और कंपनी के पहले फोल्डेबल iPhone के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, बाकी मॉडल जैसे iPhone 18 और iPhone 18e को 2027 की शुरुआत में एंट्री मिल सकती है।

Apple ब्रांड iPhone Air 2 उन यूजर्स के लिए ला सकता है जो प्रीमियम iPhone डिजाइन, हल्का फॉर्म फैक्टर और फ्लैगशिप परफॉरमेंस चाहते हैं। यह डिवाइस संभावित तौर पर Samsung Galaxy S25 सीरीज, Google Pixel 10 सीरीज जैसे स्मार्टफोंस से मुकाबला कर सकता है।

यदि Apple, iPhone Air 2 को अपने पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ी कम कीमत में पेश करता है तो यह ग्राहकों को ज्यादा पसंद आ सकता है। अगर आप भी आने वाले साल में आगामी मॉडल लेना चाहते हैं तो इसका इंतजार किया जा सकता है। हम आपको आगे भी अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।