EMI पर कैसे खरीदें iPhone, जानें यहां

Join Us icon
iPhones on EMI

आईफोन (iPhones) खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन पैसे का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है, तो फिर EMI का ऑप्शन भी मौजूद है। आप आसान मासिक किस्तों पर भी आईफोन (iPhones On EMI) खरीद सकते हैं। ऐपल की वेबसाइट से भी नो-कोस्ट ईएमआई (NO Cost EMI) ऑप्शन पर आईफोन को घर ला सकते हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कैसे iPhones को EMI पर खरीद सकते हैंः

iPhones को EMI पर कैसे खरीदें

अगर आप iPhone 15 Pro EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऐपल की वेबसाइट पर यह नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है। इसके 128 जीबी रैम वैरियंट की कीमत फिलहाल 1,34,900 रुपये है। अगर आप EMI पर आईफोन 15 प्रो खरीदने के लिए HDFC credit card का उपयोग करते हैं, तो फिर जानें कितनी बनेगी मंथली EMI:

Apple वेबसाइट पर नो कॉस्ट ईएमआई प्लान (HDFC Credit Card)

EMI (प्रति माह) महीना ब्याज (प्रतिवर्ष) बचत कीमत
₹42300 3 महीना 15% ₹11108 1,34,900 रुपये
₹21150 6 महीना 15% ₹13372 1,34,900 रुपये
₹14996 9 महीना 15% ₹8000 1,34,900 रुपये
₹11454 12 महीना 15% ₹8000 1,34,900 रुपये
₹7917 18 महीना 15% ₹8000 1,34,900 रुपये
₹6153 24 महीना 15% ₹8000 1,34,900 रुपये
  1.  iPhone 15 Pro के 128जीबी वैरियंट को 3 महीने की मासिक ईएमआई पर खरीदते हैं, तो फिर मंथली ईएमआई ₹42300 बनेगी।
  2. iPhone 15 Pro के 128 जीबी वैरियंट को 24 महीने की मासिक ईएमआई पर खरीदते हैं, तो फिर 6153 रुपये की मंथली ईएमआई बनेगी।

नोटः ऐपल की वेबसाइट पर ईएमआई कैलकुलेटर मौजूद है, जहां आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ऑप्शन से अलग-अलग बैंकों के आधार पर आईफोन के अलग-अलग मॉडल की मंथली EMI को कैलकुलेट कर सकते हैं।

HDFC बैंक कार्ड यूजर के लिए स्पेशल ऑफर

यदि आप HDFC बैंक कार्ड की मदद से आईफोन को ऐपल की वेबसाइट से खरीदते हैं, तो आपको स्पेशल ऑफर भी मिलता है।

  • आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्सः 6000 रुपये की बचत
  • आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लसः 5000 रुपये की बचत
  • आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लसः 4000 रुपये की बचत
  • आईफोन 13: 3000 रुपये की बचत
  • आईफोन एसई: 2000 रुपये की बचत

iPhone on EMI: खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

  1. सबसे पहले वह iPhone मॉडल चुनें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं और उसकी कीमत को चेक करें।
  2. फिर चेक करें कि वह खास iPhone मॉडल ईएमआई पर ऐपल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है या नहीं।
  3. फिर आप अपनी सुविधा के हिसाब से ईएमआई प्लान को चुन लें।
  4. ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और ईएमआई योजना अवधि की जांच करें।
  5. यदि आप ऑनलाइन स्टोर से आईफोन खरीद रहे हैं, तो ईएमआई भुगतान विकल्प चुनें और ईएमआई भुगतान के लिए अपना पसंदीदा बैंक चुनें या फिर आपके पास जिस बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है, उसे सलेक्ट करें। फिर कितने महीने की ईएमआई पर ले रहे हैं, उसे सलेक्ट करें और भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें।
  6. यदि आप किसी ऑफलाइन स्टोर से आईफोन खरीद रहे हैं, तो विक्रेता ईएमआई भुगतान प्रक्रिया में आपकी मदद करेगा।
  7. आवश्यक विवरण प्रदान करें और ईएमआई योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  8. एक बार ईएमआई योजना स्वीकृत हो जाने पर आप डाउनपेमेंट का भुगतान कर सकते हैं और शेष बकाया राशि मासिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।
  9. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है, तो फिर आईफोन को ईएमआई पर खरीदने पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर सही हैं, तो फिर इंट्रेस्ट रेट कम हो सकता है।
  10. आप ऐपल की वेबसाइट के अलावा, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर भी बैंक या ऑफर के आधार पर  ईएमआई की तुलना कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here