
यदि आपका एंड्रॉयड (Android) या फिर आईफोन (iphone) आपको परेशान करने लगा है या फिर बार-बार क्रैश हो जा रहा है, तो इन परेशानियों को दूर करने का एक तरीका इसे फॉर्मेट यानी फैक्ट्री रीसेट करना भी हो सकता है। फुल फैक्ट्री रीसेट का फायदा यह है कि डिवाइस फिर से नए जैसा हो जाता है। इस प्रोसेस से मिसिंग फाइलें रिप्लेस हो जाती हैं, करप्ट फाइल डिलीट हो जाती हैं, गलत तरीके से कॉन्फिगर की गई सेटिंग्स ठीक हो जाती हैं, थर्ड पार्टी प्लगइंस और एड-ऑन गायब हो जाते हैं। मगर ध्यान रहे, डिवाइस को फैक्ट्री रीसेट करने से पहले उसका बैकअप (फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, मैसेज आदि) जरूर ले लें, नहीं तो सभी डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे, जिसे रिकवर करना मुश्किल हो जाएगा।
Android Phone को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?
अगर आपको लगता है कि एंड्रॉयड फोन बहुत ज्यादा हैंग कर रहा है, बैटरी बहुत जल्द डाउन हो जा रही है, एप्स बार-बार क्रैश हो जा रहे हैं या फिर सॉफ्टवेयर से जुड़ी कोई परेशानी आ रही है, तो फिर इसे फॉर्मेट या फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स को ओपन करें।
स्टेप-2: अगर स्टॉक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सेटिंग्स के अंदर सिस्टम में एडवांस्ड ऑप्शन में जाना होगा। वनप्लस जैसे फोन में आपको एडिशनल सेटिंग्स में जाना होगा। हालांकि एंड्रॉयड फोन में कंपनियों यानी कि मैन्युफैक्चरर के हिसाब से रीसेट का ऑप्शन थोड़ा अलग हो सकता है।
स्टेप-3: इसके बाद आपको बैकअप ऐंड रीसेट वाले ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद रीसेट फोन वाले ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप-4: यहां पर आपको इरेज ऑल डाटा (फैक्ट्री रीसेट) के ऑप्शन को चुनना होगा। जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, आपको स्क्रीन पर वॉर्निंग दिखाई देगी और आपके सभी वह अकाउंट दिखाई देंगे, जो आपने फोन पर सेटअप किए हैं। ये सभी डिलीट हो जाएंगे। इसके बाद कंफर्म करने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना है। इसके बाद डिलीट ऑल डाटा पर टैप करने के बाद फैक्ट्री रीसेट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
iPhone को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?
अगर आपने अपने iPhone का बैकअप ले लिया है, तो फिर इसे फॉर्मेट यानी फैक्टी रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: आईफोन को ओपन करने के बाद पहले सेटिंग्स में जाना होगा।
स्टेप-2: फिर जनरल पर टैप करें। इसके बाद ट्रांसफर या रीसेट आईफोन वाले ऑप्शन को चुन लें।
स्टेप-3: अब आईफोन को रीसेट करने के लिए आपको रीसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर Erase All Content and Settings पर क्लिक करें।
स्टेप-4: इसके बाद आपको पासकोड दर्ज करना होगा।
स्टेप-5: अब आपको स्क्रीन पर एक चेतावनी दिखाई देगी, जिसमें कहा जाएगा कि सभी म्यूजिक, अन्य मीडिया, डाटा और सेटिंग्स मिटा दी जाएंगी। फिर आपको Erase पर टैप करना होगा।
स्टेप-5:अब iPhone को फॉर्मेट होने में कुछ मिनट लगेंगे। जब प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो iPhone रीस्टार्ट हो जाता है और iPhone ओरिजिनल सेटिंग्स पर रीसेट हो जाता है।
सवाल-जवाब (FAQs)
मैं पासकोड के बिना अपने iPhone को फैक्टरी सेटिंग्स पर कैसे रीसेट करूं?
यदि आप अपना iPhone पासकोड भूल गए हैं, तो आप अपने iPhone से डाटा मिटा सकते हैं और iTunes, iCloud, या Recovery Mode का उपयोग करके पासकोड को रीसेट कर सकते हैं।
मैं अपने iPhone को restart कैसे करूं?
iPhone X और उसके बाद के वर्जन को restart करने के लिए साइड बटन+वॉल्यूम डाउन को एक साथ दबाकर रखें। पुराने मॉडलों पर स्लीप/वेक बटन को दबाकर रखें। जब पावर ऑफ स्लाइडर दिखाई दे, तो स्लीप/वेक जारी करें।
मैं अपने iPhone पर नेटवर्क सेटिंग्स कैसे रीसेट करूं?
अपने iPhone पर नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करने के लिए आपको सेटिंग्स > जनरल > रीसेट > नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट में जाना होगा। फिर संकेत मिलने पर अपना पासकोड दर्ज करें। रीसेट के बाद आपको वाई-फाई और वीपीएन सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से फिर से कॉन्फिगर करना होगा।
यदि एंड्रॉयड डिवाइस चोरी हो जाए तो फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?
आपको बता दें कि Google की फाइंड माई डिवाइस फीचर आपको अपने एंड्रॉयड फोन के डाटा को रिमोटली हटाने की सुविधा देता है। यदि आपको डर है कि आपका मोबाइल फोन खो जाने पर कोई उसे हैक कर सकता है, तो “फाइंड माय डिवाइस” फीचर बेहद मददगार हो सकता है। आप अपने डिवाइस को फैक्टरी रीसेट कर सकते हैं, भले ही आपने कभी भी “फाइंड माय डिवाइस” सेटअप न किया हो।
- प्ले स्टोर से “फाइंड माय डिवाइस” ऐप डाउनलोड करें या ब्राउजर के माध्यम से अपने Google अकाउंट पर जाएं।
- फिर उस डिवाइस को चुनें जिसे आपने खो दिया है।
- “Erase device” को सलेक्ट कर लें और कंफर्म पर क्लिक करें।