iPhone में photo edit कैसे करें, आईफोन फोटो एडिट टिप्स

Join Us icon
iphone photo edit

आईफोन (iPhone) में फोटो को एडिट करना चाहते हैं, तो यह आसान है। इसके लिए आपको अलग को कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि फोटोज ऐप (Photos app) की मदद से भी अपने फोटो को आईफोन में एडिट कर सकते हैं। आप लाइट और कलर, क्रॉप, रोटेट के साथ फिल्टर भी जोड़ सकते हैं। यदि फोटो को एडिट करने के बाद चेंजेज पसंद नहीं आ रही है, तो कैंसिल पर टैप करने के बाद ओरिजिनल फोटो पर जा सकते हैं। जानें आईफोन में फोटो को कैसे एडिट कर सकते हैंः

iPhone में photo का रंग ऐसे बदलें

आईफोन में फोटो का कलर बदलने के लिए के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: Photos ऐप को ओपन करने के बाद photo थंबनेल पर टैप कर उसे फुल स्क्रीन में देखें।
स्टेप-2: इसके बाद Edit पर टैप करें। फिर फोटो में लेफ्ट की तरफ स्वाइप करने पर आपको इफेक्ट्स में एक्सपोजर, Brilliance, हाइलाइट्स, शैडोज आदि के ऑप्शंस मिलते हैं।
स्टेप-3: फिर जिस तरह का इफेक्ट्स चाहते हैं, उस पर टैप करें। फिर स्लाइडर को ड्रैग कर आप उसे एडजेस्ट भी कर सकते हैं।

iphone photo edit
स्टेप-4: आप इफेक्ट्स को जितना बढ़ाते या फिर घटाते हैं, वह आपको बटन के आउटलाइन पर दिखाई देगा। फिर इफेक्ट्स बटन पर टैप करें। इफेक्ट्स बटन पर टैप कर एडिटेड इफेक्ट्स और ओरिजिनल पर टॉगल कर सकते हैं।
स्टेप-5: फिर Done पर टैप करने के बाद एडिटस को सेव कर लें। यदि आपको फोटो की एडिटिंग पसंद नहीं आ रही है, तो फिर Cancel पर टैप करें। फिर Discard Changes पर टैप करें।

ऐसे करें फोटो को Crop, rotate और flip

आईफोन में फोटो को क्रॉप, रोटेट और फ्लिप करने के लिए फोटोज ऐप में फोटो पर टैप करें और उसे फुल स्क्रीन में देखें। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

iphone photo edit

मैनुअल क्रॉप: फोटो को ओपन करने के बाद यहां आप चारों तरफ अपनी सुविधा के हिसाब से क्रॉप या काट सकते हैं।
स्टैंडर्ड प्रीसेट रेशियो में क्रॉपः इसके लिए आपको आस्पेक्ट रेशियो फ्रीफॉर्म बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद स्क्वायर, वॉलपेपर, 16:9 और 5:4 का ऑप्शन चुन सकते हैं।
रोटेटः रोटेट बटन पर टैप कर फोटो को 90 डिग्री में रोटेट कर सकते हैं।
फ्लिप: Flip बटन पर टैप कर इमेज को हॉरिजेंटली फ्लिप कर सकते हैं।

फिर Done पर टैप करने के बाद अपने एडिट को सेव कर सकते हैं। यदि आपको चेंजेज पसंद नहीं आ रही हैं, तो फिर Cancel पर टैप करें, फिर उसके बाद Discard पर टैप करें। जब आप किसी फोटो को देख रहे हों, तो उसे तुरंत क्रॉप करने के लिए जूम इन पर पिंच करें। जब फोटो वैसी दिखाई दे जैसा आप उसे क्रॉप करना चाहते हैं,तो स्क्रीन के ऊपरी-दायीं तरफ कोने में क्रॉप पर टैप करें। क्रॉप टूल के साथ उसे एडजेस्ट कर लें, फिर Done पर टैप करें।

फोटो में फिल्टर ऐसे लगाएं

आईफोन में फोटो एडिट करने के दौरान उसमें फिल्टर लगाना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

iphone photo edit

स्टेप-1: सबसे पहले आईफोन पर फोटोज ऐप को ओपन करें, फिर फोटो पर टैप कर उसे फुल स्क्रीन में देखें।
स्टेप-2: फिर एडिट पर टैप करें। उसके बाद Filters बटन पर टैप करने के बाद अपनी पसंद के हिसाब से उसे अप्लाई कर सकते हैं। यदि filter पसंद नहीं आ रही है, तो फिर apply Original पर टैप करें।
स्टेप-3: फिर filter पर टैप करने के बाद स्लाइड को ड्रैग पर इफेक्ट्स को एडजेस्ट कर सकते हैं। एडिटेड फोटो और ओरिजिनल फोटो की तुलना करने के लिए फोटो पर टैप करें।
स्टेप-4: फिर एडिटेड फोट को सेव करने के लिए Done पर टैप करें। यदि आपको बदलाव पसंद नहीं आ रही तो फिर Cancel पर टैप करें और उसके बाद Discard Changes पर टैप करें।

सवाल जवाब (FAQs)

आईफोन में फोटो पर कैसे ड्रॉ या लिख सकते हैं?

आईफोन में फोटो पर ड्रॉ या फिर लिखने के लिए एडिट बटन पर टैप करें। फिर आपको Mark Up बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद फोटो पर लिखने के लिए अलग-अलग ड्रॉइंग टूल्स और कलर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए Add Annotations बटन पर टैप करना होगा। अब आप कैप्शन, शेप्स, टेक्स्ट, सिग्नेचर आदि जोड़ सकते हैं। फोन पर लिखने या ड्रॉ करने के बाद डन पर टैप करना न भूलें।

आईफोन में एडिटेड फोटो को कैसे Revert कर सकते हैं?

आईफोन में फोटो को एडिट करने के बाद उसे सेव कर देते हैं, तो इसके बाद भी ओरिजिनल पर Revert कर सकते हैं। इसके लिए एडिटेड फोटो को ओपन करें, फिर मोर ऑप्शंस बटन पर टैप करें। फिर
Revert to Original पर टैप करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here