iQOO का पहला 5G फोन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 12 जीबी रैम के साथ फुल स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon

iQOO अब Vivo का सब-ब्रांड बनकर नहीं बल्कि एक इंडिपेंडेंट ब्रांड के रूप में काम करेगा। iQOO ने पिछले महीने ही बता दिया था कि ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस अब वीवो ने नहीं रहेंगे और कंपनी फरवरी महीने में अपना पहला स्मार्टफोन बाजार में उतार देगी। कल ही आईक्यू के डायरेक्टर गगन अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही इंडिया में अपना 5जी फोन लाने वाली है और यह मोबाइल क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस होगा। वहीं अब iQOO का यह आगामी स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गया है जिससे फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।

iQOO ने हालांकि अभी तक अपने आने वाले 5G फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन टेक जगत में चर्चा है कि यह मोबाइल iQOO 3 नाम के साथ बाजार में दस्तक देगा। कुछ दिनों पहले ही इस फोन की फोटो भी इंटरनेट पर लीक हुई थी जिसमें iQOO 3 के डिजाईन का पता चला था। वहीं अब यह स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट हो गया है। टेना लिस्टिंग में कथित iQOO 3 की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

iQOO के आगामी स्मार्टफोन को टेना पर V1955A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर हालांकि फोन के नाम की जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि यह डिवाईस आईक्यू 3 हो सकता है। जानकारी सामने आई है कि यह डिवाईस 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार iQOO 3 में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलेगा और इस फोन की डिसप्ले 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी। यह भी पढ़ें : 24 फरवरी को Realme लॉन्च करेगी अपना नया 5G फोन, Realme X50 Pro हो सकता है नाम

टेना पर V1955A यानि iQOO 3 का डायमेंशन 158.51 x 74.88 x 9.16एमएम और वज़न 214.5 ग्राम बताया गया है। आईक्यू 3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जो 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। वहीं लीक के मुताबिक iQOO 3 को तीन रैम वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 12 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 6 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन बाजार में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

iQOO 3 listed on tenaa V1955A 5g phone snapdragon 865 chipset 12gb ram full specs leaked

iQOO 3 एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट वर्ज़न एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,410एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जिसके साथ फोन में 55वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। बता दें कि लीक हुई आईक्यू 3 की फोटो से पता चला था कि यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो Sony IMX686 या फिर Samsung GW1 सेंसर होगा। यह भी पढ़ें : Exclusive: 3 कैमरा सेटअप और पंच होल डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी ए11, पैनल हुआ लीक

इसके साथ ही iQOO 3 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा सेंसर्स की जानकारी भी सामने आई है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। iQOO के इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और liquid कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसकी जानकारी कंपनी अपने टीज़र में भी दे चुकी है। बहरहाल फोन की लॉन्च डेट और पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here