iQOO 3 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, OnePlus की टक्कर में आएगा यह पावरफुल फोन

Join Us icon

iQOO ने फरवरी महीने में भारतीय बाजार में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसने iQOO 3 नाम के साथ बाजार में एंट्री ली थी। यह फोन 4G और 5G दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ था, जो अभी देश में सेल के लिए उपलब्ध है। आईक्यू 3 की सफलता के बाद अब कंपनी इसी सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए iQOO 3 Pro की तैयारी कर रही है, जिसकी स्पेसिफिकेशन्स आज एक लीक के माध्यम से सामने आ गई है। इस लीक में फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है।

वेरिएंट्स और कीमत

सबसे पहले iQOO 3 Pro की कीमत की ही बात करें तो लीक के मुताबिक यह फोन चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। इसी तरह आईक्यू 3 प्रो के सबसे बड़े वेरिएंट को लीक में 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज से लैस बताया है।

iQOO 3 Pro full specifications price revealed before launch battery chip camera display 12gb ram

लीक की मानें तो iQOO 3 Pro का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 3998 युआन में लॉन्च किया जाएगा। इसी तरह फोन के दूसरे 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4298 युआन तथा सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4698 युआन में लॉन्च किया जाएगा। ये तीनों कीमतें भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 42,900 रुपये, 46,000 रुपये और 50,400 रुपये के करीब है।

ये होगी स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की शुरूआत करने से पहले याद दिला दें कि फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सिर्फ एक लीक के जरिये ही सामने आई है लिहाजा अभी इनकी पुष्टि किए जाने की इंतजार है। लीक में कहा गया है कि आईक्यू 3 प्रो को 6.56 इंच की सुपर एमोलेड सैमसंग ई3 डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस डिसप्ले का रेज्ल्यूशन फुलएचडी+ होगा जिसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेड 90हर्ट्ज़ तथा टच सैंपलिंग रेड 180हर्ट्ज़ की होगी।

iQOO 3 Pro full specifications price revealed before launch battery chip camera display 12gb ram

लीक के मुताबिक iQOO 3 Pro की स्क्रीन इस-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। बताया गया है कि यह फोन सीरीज़ 6 एल्युमीनियम एलॉय फ्रेम पर बना होगा। आईक्यू 3 प्रो को एंडरॉयड 10 पर पेश किया जा सकता है जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैन 865 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। यह भी पढ़ें : 7.09-इंच ​डिसप्ले के साथ नए रिकॉर्ड बनाने आ रहा है यह शानदार स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च

iQOO 3 Pro के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर 48 मेेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का Samsung S5K4L6 पोर्टरेट लेंस दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। आईक्यू 3 प्रो में रेपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाली 4,500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। बहरहाल फोन के लॉन्च और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here