iQOO 7 सीरीज़ 26 अप्रैल को होगी इंडिया में लॉन्च, आ सकता है स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाला सबसे सस्ता फोन

iQOO लंबे समय से टीज़ कर रही है कि कंपनी भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ ‘आईक्यू 7’ को लाने वाली है। ट्वीटर के जरिये कंपनी इस सीरीज़ में मिलने वाली स्पेसिफिकेशन्स को तो बता रही थी लेकिन फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी। लेकिन आज अपने फैन्स की उत्सुकता को समझते हुए आईक्यू ने अपनी नई पावरफुल सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बता दिया है कि iQOO 7 सीरीज़ आने वाली 26 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च कर दी जाएगी।
iQOO 7 आने वाली 26 अप्रैल को भारतीय बाजार में कदम रखेगी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे जो iQOO 7 और iQOO 7 Legend नाम के साथ लॉन्च होंगे। 26 अप्रैल को कंपनी ऑनलाईन ईवेंट के जरिये ही अपने नए मोबाइल फोंस को भारतीय बाजार में उतारेगी। क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 से लैस यह सीरीज़ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर बिकेगी और अमेज़न पर आईक्यू 7 सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज भी लाईव हो गया है। बता दें कि iQOO 7 की कीमत इंडिया में 39,999 रुपये से कम होगी।
Mark your calendar to witness the unleashing of most powerful Monsters ever!
Exited to know more? Join us on 26.04.2021 for the launch of iQOO 7 Series.
Notify me: https://t.co/ImCXwM3nlv#iQOO #MonsterInside #iQOO7Series #ComingSoon pic.twitter.com/Q6XvGDRSaf
— iQOO India (@IqooInd) April 13, 2021
iQOO 7 की स्पेसिफिकेशन
आईक्यू 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 है। आईक्यू 7 स्मार्टफोन डुअल मोड 5जी (SA/NSA) और 4जी वोएलटीई दोनों नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम है।
वहीं, फोटोग्राफी के लिए iQOO 7 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही पोर्ट्रेट लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए आईक्यू 7 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 120वॉट अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी है।