
iQOO ने हाल ही में अपनी होम मार्केट चीन में लेटेस्ट iQOO 9 series को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ के तहत दो 5G Phone जोड़े गए हैं जिन्होंने iQOO 9 और iQOO 9 Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 120W fast charging से लैस यह सीरीज़ अब बेेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली है और इसकी जानकारी स्वयं कंपनी के सीईओ निपुण मार्या के जरिये सामने आई है। आईकू 9 सीरीज़ की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा आने वाले कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी।
iQOO 9 और iQOO 9 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च किए जाएंगे, यह बात कंपनी सीईओ निपुण मार्या ने न्यूज एजेंसी एआईएनएस को बताई है जिसकी जानकारी हमें टेक वेबसाइट गिज़मोचाइना के जरिये मिली है। वेबसाइट रिपोर्ट के अनुसार आईकू द्वारा आयोजित किए जा रहे Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) tournament के दौरान कंपनी आईकू 9 सीरीज़ इंडिया लॉन्च से पर्दा उठाएगी। लॉन्च डेट की घोषणा 13 जनवरी या उसके बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान की जा सकती है।
iQOO 9 और iQOO 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
ये दोनों फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश वाली 6.78 इंच डिसप्ले सपोर्ट करते हैं जो आईकू 9 में फुलएचडी+ और आईकू 9 प्रो में 2के क्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन के साथ आती है। एंडरॉयड 12 आधारित ओरिजन ओएस ओशियन के साथ ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर रन करते हैं। हैवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इन्हें वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : 18,999 रुपये में लॉन्च होगा Moto G71 5G Phone, इसमें मिलेगा 50MP Camera और 11GB RAM की ताकत
ये दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनमें एफ/1.45 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग जीएन5 सेंसर दिया गया है। आईकू 9 प्रो के बैक पैनल 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस मौजूद है तथा आईकू 9 के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ये दोनों ही स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।
iQOO 9 और iQOO 9 Pro स्मार्टफोन 4,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। कंपनी ने प्रो मॉडल को 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया है। गौरतलब है कि चीन में ये आईकू मोबाइल्स 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुए हैं। उम्मीद है कि इंडिया में भी iQOO 9 और iQOO 9 Pro इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ एंट्री लेंगे।


















