iQOO Neo 11, Neo 11 Pro के स्पेसिफिकेशंस लीक में आए सामने, जानें क्या मिल सकता है खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/iqoo-neo-11-neo-11-pro-specifications-leaked.jpg

iQOO अपनी Neo सीरीज के नए स्मार्टफोंस जल्द बाजार में लेकर आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक iQOO Neo 11 और iQOO Neo 11 Pro को चीन में लॉन्च कर सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा दोनों मोबाइल्स के फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

iQOO Neo 11 सीरीज लीक डिटेल

लीक के अनुसार Neo 11 सीरीज के आगामी मोबाइल iQOO Neo 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है, जबकि श्रृंखला के iQOO Neo 11 Pro में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। ये दोनों ही मोबाइल्स फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देने के काबिल होंगे।

iQOO Neo 11 सीरीज स्पेसिफिकेशंस डिटेल (संभावित)

इन फोंस को लेकर पहले भी कुछ लीक आए हैं जिसमें फोंन के डिस्प्ले, डिजाइन और बाकी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

iQOO Neo 11 सीरीज कीमत और लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

iQOO Neo 11 सीरीज को नवंबर या दिसंबर 2025 के बीच होम मार्केट चीन में एंट्री मिल सकती है। जबकि भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कीमत को लेकर अनुमान है कि यह सीरीज 30,000 से 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकती है।

iQOO Neo सीरीज डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईक्यू सीरीज नियो मिड रेंज कीमत में दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें ग्राहकों को दमदार प्रोसेसर, डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सहित ग्राफिक्स के लिए अच्छे GPU की पेशकश की जाती है। खास बात यह है कि कम प्राइस होने के चलते यह नए यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प रही है।

iQOO Neo सीरीज बनाम iQOO नंबर सीरीज

iQOO की नंबर सीरीज यानी iQOO 12 या iQOO 13 को फ्लैगशिप परफॉरमेंस, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और कई तगड़े फीचर्स के साथ हाई रेंज में उतारा जाता है। वहीं, नियो सीरीज भी परफॉरमेंस के लिए बढ़िया है लेकिन इसमें नंबर सीरीज से थोड़े डाउनग्रेड फीचर्स होते हैं। यह मिड रेंज में भी आती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रीमियम ग्राहकों को के लिए नंबर सीरीज और किफायती यूजर्स के लिए नियो सीरीज अच्छा ऑप्शन है।(सोर्स)