
iQOO आने वाले 20 अक्टूबर को अपनी नंबर सीरीज का तगड़ा फोन iQOO 15 लेकर आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस के साथ ब्रांड नियो सीरीज मॉडल भी पेश कर सकती है। जिसे iQOO Neo 10 के सक्सेसर के रूप में iQOO Neo 11 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, लॉन्च से पहले टिप्स्टर ने फोन की रियल लाइफ इमेज शेयर की है। जिससे इसके डिजाइन का पता चला है। साथ ही कुछ अहम फीचर्स भी सामने आए हैं। आइए, आगे आपको इसकी डिटेल्स देते हैं।
आप नीचे दी गई लीक इमेज में देख सकते हैं कि आगामी iQOO Neo 11 में फ्लैट एज और मेटल मिड-फ्रेम डिजाइन दिया जा सकता है। जो इसे एक प्रीमियम लुक दे सकता है। फोन में दिखी कलर स्कीम काफी यूनिक और कॉमिक-प्रेरित लग रही है। यानी उम्मीद है कि यह एक लिमिटेड एडिशन या थीम-बेस्ड वैरियंट हो सकता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अपकमिंग iQOO Neo 11 में 2K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हो सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो बताया गया है कि फोन Android 16 आधारित OriginOS 6 पर रन कर सकता है।
परफॉरमेंस के मामले में आगामी iQOO Neo 11 को Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस रखा जा सकता है। जो इसे पावरफुल गेमिंग और मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन बना सकता है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट न होने की बात कही गई है।
iQOO Neo 11 में 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर दिया जा सकता है। यह OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आने की उम्मीद है। इसके साथ कंपनी 8MP या 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस लगा सकती है। हालांकि, अन्य कैमरा और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
हालांकि अभी असल जानकारी आना बाकि है, लेकिन iQOO Neo 11 का मुकाबला संभावित रूप से चीन में आने वाले अन्य Snapdragon 8 Elite चिप वाले स्मार्टफोंस से हो सकता है। इनमें OnePlus Ace 6, Realme GT 8 और Redmi K90 शामिल हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए हो सकता है जो बढ़िया परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिस्प्ले का अनुभव लेना चाहते हैं। यह मिड रेंज में ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।
यदि आपको iQOO Neo 11 की लीक जानकारी पसंद आई है और आप चीन में हैं तो आप इस डिवाइस का इंतजार कर सकते हैं। यह भारत में आएगा या नहीं इसे लेकर अभी कोई डिटेल्स नहीं मिली है। हालांकि आने वाले दिनों में ब्रांड द्वारा इसका ऐलान हो सकता है। हम आपको लगातार फोन का अपडेट देते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।(सोर्स)










