इंडिया का पहला स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट वाला iQOO Z3 5G फोन 8 जून को होगा लॉन्च, इसमें होगी पावरफुल 11GB RAM

Join Us icon

iQOO ने पिछले हफ्ते ही बता दिया था कि कंपनी भारत में अपना नया 5जी फोन लेकर आ रही है और इस मोबाइल को iQOO Z3 5G नाम के साथ ही मार्केट में उतारा जाएगा। बीते दिनों इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर लाईव हो गया था, वहीं आज कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी घोषित कर दी है। iQOO Z3 5G फोन आने वाली 8 जून को भारत में लॉन्च हो जाएगा और इस फोन में 11GB RAM तथा Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट देखने को मिलेगा।

iQOO Z3 5G फोन इंडिया लॉन्च

आईक्यू इंडिया ने घोषणा की है कि iQOO Z3 5G फोन का लॉन्च ईवेंट 8 जून की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। यह एक आनलाईन ईवेंट होगा जिसका प्रसारण यूट्यूब के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर से शॉपिंग साइट अमेज़न पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज बनाया जा चुका है और इस पेज पर भी आईक्यू ज़ेड3 5जी फोन का लॉन्च ईवेंट लाईव देखा जा सकेगा।

iqoo-z3-5g-india-launch-on-8-june-price-specs-sale

iQOO Z3 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स

फोन पहले ही दूसरी मार्केट में लॉन्च हो चुका है इसलिए हम आईक्यू ज़ेड3 5जी की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर पहले से जानते हैं। वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाइन पर बना फोन है जो 6.5 इंच की आईपीएस फुलएचडी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट दिया गया है। बता दें कि भारतीय मोबाइल बाजार में यह पहला Qualcomm Snapdragon 768G 5G चिपसेट वाला फोन होगा।

iQOO Z3 5G India Launch on 8 June Price specs sale

अमेज़न पर खुलासा हो हुआ है कि फोन में 8GB रैम के साथ ही 3GB रैम एक्स्टेंड रैम दी जाएगी। इसके अलावा फोन में LPDDR 4X रैम होगी। फोटोग्राफी के लिए iQOO Z3 5G फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,400एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55वॉट फास्ट चार्जिग तकनीक सपोर्ट करती है। iQOO Z3 5G फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

iQOO Z3 5G फोन इंडियन प्राइस

8 जून को लॉन्च होने वाले iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को लेकर कुछ दिनों पहले ही एक लीक सामने आया था जिसमें फोन की कीमत की जानकारी दी गई थी। इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Z3 5G फोन भारत में 25,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में हालांकि यह कीमत किस वेरिएंट की होगी यह साफ नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि यह 5जी फोन मिडबजट सेग्मेंट की उपरी स्लैब में ही एंट्री लेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here