दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z3 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Join Us icon

Vivo के सब ब्रांड iQOO ने भारत में नया स्मार्टफोन iQOO Z3 5G लॉन्च कर दिया है। iQOO इस स्मार्टफोन को पहले चीन में लॉन्च कर चुका है। iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दमदार Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट के साथ 4,400mAh की बैटरी और 55W फ्लैश चार्ज के साथ लॉन्च किया है। Snapdragon 768G के साथ लॉन्च हुआ भारत का पहला स्मार्टफोन iQOO Z3 5G की मार्केट में सीधी टक्कर Xiaomi, Realme, Samsung और OnePlus जैसे ब्रांड के मिड रेंड 5G स्मार्टफोन से होनी है। यहां हम आपको iQOO Z3 5G स्मार्टफोन के डिजाइन, स्पेसेफिकेशन्स फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iQOO Z3 5G कैसा है डिजाइन

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दी गई है। iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के दाई ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्केनर भी एंबिड किया गया है। फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल दिया गया है। बैक पैनल की बात करें तो यहां कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन के मीजरमेंट की बात करें तो 163.95×75.3×8.5mm है। इस फोन का भार 185.5ग्राम है।

iqoo-z3-launch

iQOO Z3 5G स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने LCD डिस्प्ले पैनल दिया है। इस डिस्प्ले का साइज 6.58 इंच है, जिसका रेजलूशन FHD+ 1080 x 2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले 96 प्रतिशत NTSC colour gamut और HDR सपोर्ट करता है। iQOO का फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने 5 लेवल कूलिंग सिस्टम से लैस किया है, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि यह सिस्टम फोन के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है। यह भी पढ़ें : Realme X9 और Realme X9 Pro होंगे पावरफुल प्रोसेसर से लैस, स्पेसिफिकेशन और कीमत भी हुई लीक

IQOO Z3

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह कैमरा सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है।इसके साथ ही फ़ोन में 8MP अल्ट्रावाइडएंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फ़ोन के फ़्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फ़ी कैमरा की मदद से फ़ोन को अनलॉक भी किया जा सकता है। इस फ़ोन में साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पावर बटन में एंबिड किया गया है। यह भी पढ़ें : सस्ता Poco M3 Pro 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

iqoo-z3-blue

लेटेस्ट iQOO Z3 स्मार्टफ़ोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्ज 55W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से यह फोन मात्र 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। iQOO का लेटेस्ट फोन एंडरॉयड 11-आधारित ओरिजिन ओएस पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 5G, 4GVoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइपसी पोर्ट, दिए गए हैं।

iqoo-z3-black

iQOO Z3 5G क्या है कीमत

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को भारत में तीन वेरिएंट्स और दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 19,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। iQOO स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 20,990 रुपये की कीमत और तीसरा वेरिेएंट 8GB की रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 22,990रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो रही है।

iqoo-z3-offers

लॉन्च ऑफर की बात करें तो iQOO Z3 5G स्मार्टफोन पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट और 1000 रुपये का डिस्काउंट अमेजन कूपन के जरिए मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि वह 7 दिन तक फोन यूज करने के बाद यूजर्स को रिर्टन करने का ऑफर कर रही है। अमेजन के साथ साथ इस स्मार्टफोन को iQOO इंडिया की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here