Samsung से एक कदम आगे निकली iQOO, 27 सितंबर को ला रही है पावरफुल 5G Phone iQOO Z5

Join Us icon

iQOO से जुड़ी एक बड़ी खबर आज ही हमनें पब्लिश की थी कि यह टेक ब्रांड इसी महीने इंडिया में अपनी ‘आईक्यू ज़ेड5’ सीरीज़ लेकर आएगी। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बता दिया है कि आने वाली 27 सितंबर को आईक्यू ज़ेड5 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी ने हालांकि इस सीरीज़ में शामिल होने वाले मोबाइल फोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन माना जा रहा है कि सीरीज़ के तहत iQOO Z5 और iQOO Z5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।

आईक्यू इंडिया ने लॉन्च की अनाउंसमेट करते हुए बताया है कि iQOO Z5 5G Phone आने वाली 27 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट 27 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। बता दें कि आईक्यू ज़ेड5 के लिए शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर प्रोडक्ट पेज भी बनाया जा चुका है जो साफ करता है कि iQOO Z5 इसी ई-कॉमर्स साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO Z5 5G Phone India Launch 28 September confirmed specs price sale

5जी की ताकत

iQOO Z5 5G को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। यह प्रोसेसर डुअल बैंड 5जी सपोर्ट करता है जिसके साथ साथ 4जी एलईटी सर्विस का भी यूज़ किया जा सकता है। आईक्यू ज़ेड5 5जी को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा। आशा है कि यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा जो LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक सपोर्ट करेगा यह भी पढ़ें : महंगे हुए ओपो फोन! कंपनी ने बढ़ाए OPPO A और OPPO F सीरीज़ फोंस के दाम, ये है नया प्राइस

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

अभी तक सामने आए लीक्स की बात करें तो iQOO Z5 5G को 6.58 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करेगी। चर्चा है कि यह मोबाइल फोन 4,400एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा जिसमें 55वॉट या 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।

iQOO Z5 5G Phone India Launch 28 September confirmed specs price sale

आईक्यू ज़ेड5 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है। लीक्स के अनुसार इस कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO Z5 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 27 सितंबर का इंतजार करना होगा। यहां बता दें कि iQOO Z5 5G के एक दिन बाद यानी 28 सितंबर को Samsung Galaxy M52 5G Phone भी इंडिया में लॉन्च हो रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here