128GB मैमोरी वाला फोन क्यों न लें?

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/128gb-memory-phone-not-to-buy.jpg

यदि आप स्मार्टफोन की खरीदारी करने जा रहे हैं और 128GB की मैमोरी वाले फोन का चुनाव कर रहे हैं, तो हमारे हिसाब से आप गलती कर रहे हैं, क्योंकि आज जिस तरह से फोन की उपयोगिता बढ़ रही है और डाटा सेव किया जा रहा है, ऐसे में 128GB मैमोरी वाला फोन कुछ ही दिनों में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आगे हमने उन कारणों का जिक्र किया है जिससे आप जान सकते हैं कि क्यों 128GB मैमोरी वाला फोन अच्छा विकल्प नहीं है।

128GB स्टोरेज फोन न लेने के कारण

ऐप और गेम हो गए हैं हैवी

पहले जब हम फोन में ऐप्स इंस्टॉल करते थे, तो ऐप्स का साइज केबी में होता था। मगर अब ज्यादातर ऐप्स एमबी में हैं और कई ऐप्स और गेम्स खास कर बड़े ग्राफिक्स वाले गेम्स कई GB स्टोरेज स्पेस लेते हैं। वहीं स्टोर होने के बाद भी वे कुछ सिस्टम फाइल डाउनलोड करते हैं जिससे ऐप्स और गेम्स बहुत ज्यादा हैवी हो जाते हैं। ऐसे में स्टोरेज बहुत जल्दी खत्म हो सकता है। सबसे पॉपुलर गेम BGMI की बात करें तो यदि आप फुल रिसोर्स के साथ भी इसे डाउनलोड नहीं करते हैं तो 5-6GB तक का हो जाता है।

वहीं यदि सभी गेम ऐप के साथ फुल रिसोर्स डाउनलोड करें ता यह 20GB तक आ जाता है। आप सोच सकते हैं ऐप कितने हैवी हो गए हैं।

हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो

फोन में आज सबसे ज्यादा डिमांड कैमरे की ही है। लोग हर रोज फोटो खींचते हैं और वीडियो बनाते हैं। सबसे खास बात यह है कि आज 10 हजार रुपये के फोन में भी 50mp का कैमरा आ गया है, जो हाई क्वालिटी फोटो खींचने और वीडियो बनाने का दम रखता है। ये कैमरे 2 एमबी से ज्यादा की तस्वीर खींचते हैं।

आप देख सकते हैं कि यह फोटो हमने 10 हजार रुपये से भी कम बजट के फोन Tecno Spark 30C से क्लिक किया था और इसने 11MB का फोटो हाईरेज में क्लिक किया है। वहीं इसके नॉर्मल फोटोज भी 4MB से ज्यादा के हैं।

वहीं महंगे फोन के कैमरे और भी दमदार हो गए हैं। हाल के दिनों में जब हमने Realme GT 6 से हाई रिजॉल्यूशन पर फोटो क्लिक किया तो वह फोटो 16MB से ज्यादा बड़ा था। अब आप सोच सकते हैं कि कैमरे कितने ताकतवर हो गए हैं। वहीं आप वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, तो वह लगभग 1 GB का हो जाता है।

ऐसे में यदि आप अक्सर 4K वीडियो रिकॉर्ड बनाते हैं, या हाई-रेज फोटो क्लिक करते हैं और इन वीडियोज को क्लाउड या कंप्यूटर पर ट्रांसफर नहीं करते है, तो 128GB मैमोरी बहुत जल्दी भर सकता है।

ऐप की बढ़ती संख्या

फोन में पहले से ही कई प्रीलोडेड ऐप होते हैं। वहीं आज हर काम के लिए स्पेशल ऐप बना दिए गए हैं। ऑफिस में लॉगिन के लिए अलग ऐप, बच्चों के स्कूल के लिए अलग ऐप, सीसीटीवी, टीवी, फ्रिज, एसी, सहित मनोरंजन तक के लिए अलग ऐप हैं, जिन्हें आपको फोन में रखना होता है। ये ऐप भी काफी स्पेस और डाटा लेते हैं। इन जरूरतों को देखते हुए आज 128GB की मैमोरी बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं कही जा सकती।

सिस्टम फाइल और ऑपरेटिंग सिस्टम में भी लेते हैं बहुत स्पेस

भले ही आपका फोन नया हो, लेकिन नए फोन में भी मैमोरी का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऑपरेटिंग सिस्टम और सिस्टम फाइल में चला जाता है। यदि आपके पास 128GB का फोन है, तो इसमें से लगभग 102-103GB फ्री स्पेस ही आपको मिलता है। यह स्क्रीनशॉट हाल में लॉन्च Poco M7 Pro मॉडल का है। यहां आप देख सकते हैं कि इसमें यूजर्स को लगभग 101 जीबी स्टोरेज ​ही मिल रहा है।

ऑनलाइन कंटेंट में भी होगी परेशानी

यदि आप अपने फोन में ऑनलाइन मूवी, ऑनलाइन गाने या बड़ी फाइल्स डाउनलोड करते हैं, तो 128GB आपके लिए काफी नहीं होगा।

लंबे समय तक उपयोग में कारगर नहीं

आज फोन में 4 साल और 5 साल तक का ओएस अपडेट का सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में कई लोग फोन को लंबे समय तक उपयोग के लिए लेना चाहते हैं। परंतु फोन में डाटा का उपयोग और बढ़ते स्टोरेज की मांग को देखकर कहा जा सकता है कि यदि आप लंबे समय के लिए अब 128GB स्टोरेज वाला फोन आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं होगा।

किनके लिए है 128GB स्टोरेज वाला फोन है बेहतर विकल्प

साधारण यूज के लिए

यदि आप फोन का उपयोग सिर्फ कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग सहित हल्के कामों के लिए करते हैं, तो 128GB स्टोरेज आपके लिए पर्याप्त रहेगा।

क्लाउड स्टोरेज का उपयोग

यदि आप अपने ज्यादातर डाटा Google Drive, OneDrive या iCloud जैसे वर्चुअल क्लाउड पर स्टोर करते हैं, तो फिर आपको फोन में ज्यादा मैमोरी की जरूरत नहीं है और आप 128GB स्टोरेज वाला फोन ले सकते हैं

कितने स्टोरेज वाला फोन लेना है बेहतर

डिजिटल स्टोरेज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कहा जा सकता है कि आज यदि आप फोन का उपयोग ठीक-ठाक करते हैं या फिर हैवी तौर पर करते हैं, तो कम से कम 256GB स्टोरेज वाला फोन जरूर लें।