Ambani का 5G यूज करने के लिए कौनसा प्लान रहेगा बेस्ट, जानें यहां

Join Us icon

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने Mumbai, Delhi, Varanasi, Kolkata, Chennai और Nathdwara में अपने ग्राहकों के लिए 5जी सर्विस (Jio 5G Service Launch) लॉन्च कर दी है। वहीं, आने वाले समय में देश के और राज्यों को जियो 5G का तोहफा दिया जाएगा। लेकिन, Mukesh Akash Ambani के 5G लाइव होने के बाद हर कोई ये ही जानना चाहता है कि 5जी प्लान की कीमत (Jio 5G Plans Price) क्या है और कम से कम कितने रुपये का रिचार्ज करवाने के बाद 5G का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हम आपको आज इस आर्टिकल में Jio 5G Tariff Plans के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं…

239 रुपये से शुरू Jio 5G Plan

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जियो यूजर्स को Jio True 5G इस्तेमाल करने के लिए 239 रुपये या इससे उपर का रिचार्ज कराना होगा। यानी अगर आप भी जियो 5जी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके जियो नंबर पर कम से कम 239 रुपये का बेस प्लान एक्टिव होना जरूरी है। इसके बाद जियो यूजर Free 5G Internet का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Jio 5G launch by Diwali 2022 These cities will get Jio 5G services first

Jio 5G Tariff Plans 2023

  1. Jio का 239 रुपए वाला प्लान
  2. Jio का 249 रुपए वाला प्लान
  3. Jio का 259 रुपए वाला प्लान
  4. Jio का 296 रुपए वाला प्लान
  5. Jio का 299 रुपए वाला प्लान
  6. Jio का 395 रुपए वाला प्लान
  7. Jio का 419 रुपए वाला प्लान
  8. Jio का 479 रुपए वाला प्लान
  9. Jio का 533 रुपए वाला प्लान
  10. Jio का 666 रुपए वाला प्लान
  11. Jio का 719 रुपए वाला प्लान
  12. Jio का 1199 रुपए वाला प्लान
  13. Jio का 1559 रुपए वाला प्लान
  14. Jio का 2545 रुपए वाला प्लान
  15. Jio का 2879 रुपए वाला प्लान
  16. Jio का 2999 रुपये वाला प्लान

Jio 5G launch india diwali 2022 5g internet speed 1gbps akash mukesh ambani

Jio Rs 239 Plan

5G यूज करने के लिए यह सबसे सस्ता बेस प्लान है। इस रिचार्ज में 1.5 जीबी डाटा डेली मिलता है। वहीं, इस प्लान में 28 दिनों की वैधता और कुल 42 जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है।

Jio Rs 249 Plan

रिचार्ज प्लान में 23 दिनों की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ डेली 100 एसएमएस और कुछ जियो ऐप्स व कुल 46 जीबी डाटा (डेली 2GB डाटा) मिलता है।

Jio Rs 259 Plan

ट्राई की फटकार के बाद जियो द्वारा लाया गया यह एक कैलेंडर मंथली प्लान है। इसमें ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा, मंथली वैधता और फ्री कॉलिंग, एसएमएस और ऐप बेनिफिट्स मिलते हैं।

jio 5g works on 4g sim

Jio Rs 296 Plan

इस प्लान में यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, रिचार्ज में 25GB डाटा, फ्री कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का बेनिफिट मिलता है।

Jio Rs 299 Plan

रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 28 दिनों की वैधता, डेली 2 जीबी डाटा मिलता है। वहीं, प्लान में 100 एसएमएस डेली और कुछ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio का 395 रुपए वाला प्लान

प्लान में 84 दिनों के लिए कुल 6 जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। डाटा के अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग और टोटल 100 एसएमएस डेली फ्री मिलते हैं।

Jio Rs 419 Plan

डेली 3 जीबी डाटा के साथ आने वाले इस रिचार्ज में यूजर्स को कुल 28 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, इसमें आपको कुल 84 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही रिचार्ज में डेली 100 एसएमएस, फ्री वॉयस कॉलिंग और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।

Jio 1.5GB per day cheapest recharge price start Rs 119

Jio Rs 479 Plan

यह प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है और इसमें आपको 56 दिन तक की वैधता मिलती है। वहीं, इस प्लान में फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS भी के साथ जियो ऐप बेनिफिट्स मिलते हैं।

Jio Rs 533 Plan

56 दिन की वैधता और डेली 2जीबी डाटा के साथ आने वाले इस रिचार्ज में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस रोज व कुछ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

jio Rs 666 Plan

इसमें आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिल जाती है। इसके साथ ही कंपनी हर रोज 100 एसएमएस, 1.5 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुछ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री देती है।

reliance-jio-trails-voinr-over-5g-ran-service

Jio Rs 719 Plan

इस प्लान में वैधता 84 दिनों की मिलती है। वहीं, इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 एसएमएस डेली व कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। साथ ही प्लान में कुल 168 जीबी डाटा (डेली 2GB डाटा) मिलता है।

Jio Rs 1199 Plan

कंपनी हर रोज इस प्लान में 3 जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। साथ ही रिचार्ज में 84 दिनों की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा व डेली 100 एसएमएस और जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।

Jio Rs 1559 Plan

रिचार्ज में यूजर्स को 336 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 24जीबी का डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में डाटा और वैधता के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जाता है।

Jio prepaid recharge plan Rs 750 changed- to rs 749 2GB Daily Data 90 days validity details

Jio Rs 2545 Plan

लंबी वैधता वाला यह प्लान लगभग एक साल यानी 336 दिन तक चलता है। इसके अलावा इसमें डेली 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio Rs 2879 Plan

इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी एक साल की है। वहीं, रिचार्ज में हर दिन 2 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। साथ ही ग्राहकों को कुल 730 जीबी डाटा मिलता है। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है।

Jio Rs 2999 Plan

Rs 2,999 Jio recharge plan में 365 दिनों की वैधता के साथ डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। वहीं, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और जिओ ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio Rs 4199 Plan

रिचार्ज में पूरे 365 दिनों की वैधता मिलती है और आपको हर रोज 3 जीबी डाटा भी दिया जाता है। इतना ही नहीं इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर देश भर में फ्री कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स और डेली 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।

नोट: आपको बता दें कि जियो ने 5G के लिए अलग से कोई प्लान पेश नहीं किए हैं। यानी यूजर जियो 4G प्लान्स पर ही 5G का मजा ले पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here