Jio Cricket Plan: IPL 2024 में मिस नहीं होगा एक भी मैच, देखें रिचार्ज प्लान

Join Us icon
Photo Credit: thequint

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार भी IPL के सभी मैच आप Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव देखने को मिलेंगे। लेकिन, देखने के लिए इंटरनेट चाहिए होगा इसी को देखते हुए आज हम आपको Jio Cricket Plan की जानकारी देने वाले हैं, जिनमें यूजर्स को भरपूर डाटा ऑफर किया जाता है। इतना ही नहीं इन प्लान में डाटा के अलावा कॉलिंग और कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

Jio Cricket Plan

जियो क्रिकेट प्लान्स की बात करें तो इसमें कुल तीन रिचार्ज प्लान कंपनी द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं, जिसमें एक बेस प्लान और दो डाटा पैक शामिल हैं। कंपनी के पास 749 रुपये का बेस प्लान और 222 रुपये व 49 रुपये का डाटा पैक है। आइए आगे आपको इन प्लान्स की फुल डिटेल जानकारी देते हैं।

प्लान बेनिफिट्स वैधता
749 रुपये डेली 2जीबी डाटा, 20जीबी एक्स्ट्रा डाटा, फ्री कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 90 दिन
222 रुपये 50जीबी हाई स्पीड डाटा कुछ नहीं
49 रुपये 25जीबी कुल डाटा 1 दिन

Jio का 749 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको कुल 90 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, आपको इस प्लान में डेली 2जीबी डाटा यानी कुल 180GB डाटा दिया जाता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में यूजर्स को 20जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही आप 90 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। जियो इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है

Jio का 222 रुपये वाला प्लान

जियो के 222 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कुल 50 जीबी का हाई स्पीड डाटा मिलता है। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो प्लान को डाटा एड-ऑन प्लान के रूप में काम करता है। यानी इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के समाप्त होने तक रहेगी या अधिकतम 30 दिन तक रहेगी।

Jio का 49 रुपये वाला प्लान

इस प्लान को भी कंपनी ने क्रिकेट प्लान कैटेगरी में रखा हुआ है। रिचार्ज में यूजर्स को कुल 25जीबी डाटा और एक दिन की वैधता मिलती है। प्लान में डाटा के अलावा और कोई लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपको कॉलिंग और एसएमएस का लाभ चाहिए तो किसी और रिचार्ज की ओर जाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here