Jio Sim का Number कैसे निकालें (2024), जानें ये 7 तरीके

Join Us icon
jio check number

क्या आप अपना जियो मोबाइल नंबर भूल गए हैं? खासकर जो लोग नया सिम लेते हैं या फिर सेकेंडरी सिम के तौर पर उपयोग करते हैं, वे अक्सर अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं। अगर आपको अपना जियो मोबाइल नंबर (Jio mobile number) याद नहीं रहता है, तो फिर कई ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से जियो मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कैसे आप अपना जियो नंबर निकाल सकते हैं?

Jio सिम का नंबर निकालने के 7 आसान तरीके

आप जियो नंबर को कस्टमर केयर नंबर, USSD कोड, SMS, जियो ऐप आदि की मदद से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगाः

1.Toll-Free Number से जानें जियो नंबर

जियो का नंबर निकालने के लिए टोल फ्री नंबर की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको 1299 नंबर पर डायल करना होगा। जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, तो यह ऑटोमैटिकली डिसकंटीन्यू हो जाएगा और आपको अपने स्मार्टफोन पर एक SMS मिलेगा, जिसमें आपको Jio number, बैलेंस, डाटा आदि की जानकारी मिलेगी।

2. My Jio App से कैसे निकालें जियो नंबर?

आप माय जियो ऐप के जरिए भी जियो मोबाइल नंबर को निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

स्टेप #1: पहले MyJio App ऐप को अपने स्मार्टफोन पर ओपन करें।

स्टेप #2: होम पेज पर ही रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके ऊपर जियो नंबर को देख पाएंगे। साथ ही, यहां पर प्लान की जानकारी और एक्सपायरी डेट की जानकारी भी मिलेगी।

स्टेप #3: अगर आपको यहां पर जियो नंबर नहीं दिखाई दे रहा है, नीचे बॉटम में दायीं तरफ मेन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद आपको टॉप पर ही अपना जियो नंबर दिखाई दे जाएगा।

नोटः अगर आप इस तरीके का उपयोग करते हैं, तो जियो सिम कार्ड पर एक्टिव मोबाइल डाटा कनेक्शन का होना जरूरी है। MyJio App एंड्रॉयड के साथ आईओएस के लिए भी उपलब्ध है। इसे आप क्रमशः गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

3. फोन की सेटिंग्स से कैसे निकालें जियो नंबर?

आप चाहें, तो फोन की सेटिंग्स से भी जियो का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप #1: अगर आप अपने जियो नंबर का पता नहीं लगा पा रहे हैं, तो फिर की फोन सेटिंग्स में जाएं। फिर ‘कनेक्शन’ वाले सेक्शन में आपको ‘सिम मैनेजर’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप #2: ‘सिम मैनेजर’ में आपको जियो सिम का नंबर दिखाई देगा। अगर कोई अन्य सिम कार्ड भी लगा है, तो उस नंबर को भी देख पाएंगे।

4. SMS Reply के जरिए कैसे निकालें जियो नंबर

आप चाहें, तो एसएमएस कोड के जरिए भी मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको जियो प्लान डिटेल के लिए एसएमएस रिक्वेस्ट करना होगा। इसमें आपको प्लान डिटेल के साथ आपका जियो नंबर भी दिखाई देगा।

स्टेप #1: सबसे पहले मैसेज ऐप को अपने मोबाइल पर ओपन करना है।
स्टेप #2: फिर ‘MYPLAN’ टाइप कर 199 पर SMS कर दें।

इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट और प्लान डिटेल की जानकारी मिल जाएगी।

5. Jio IVR कॉल से कैसे जानें अपना जियो नंबर

आप जियो IVR पर कॉल कर न सिर्फ जियो मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं, बल्कि बैलेंस की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप #1: जियो सिम नंबर से आपको जियो कस्टमर केयर नंबर 1800 889 9999/1991 या फिर कस्टमर केयर नंबर 198 पर डायल करें। इसके बाद आप इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (आईवीआर) सेवा तक पहुंच जाएंगे। यहां आप अपनी पसंदीदा भाषा, जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, कन्नड़ आदि का चयन कर सकते हैं।
स्टेप #2: इसके बाद अपनी पसंद की भाषा को चुन लें और संबंधित कीज दबाएं। इसके बाद आईवीआर आपके वर्तमान डाटा की शेष राशि और प्लान की वैधता के बारे में बताएगा।
स्टेप #3: फिर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात करने के लिए संबंधित कीज को प्रेस करें, जो आपके साथ मोबाइल नंबर शेयर कर सकता है। साथ ही, कॉल पर आपके साथ अन्य विकल्प भी साझा कर सकता है।

6. USSD Code से कैसे निकालें जियो नंबर

रिलायंस जियो मोबाइल नंबर को USSD कोड डायल कर पता लगा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल पर डायलर को ओपन करना होगा। अगर आपके फोन में डुअल सिम है, तो फिर सिम 1 के लिए *1# डायल करें, वहीं सिम 2 में जियो का सिम कार्ड है, तो फिर *2# डॉयल करें। इसके बाद जियो मोबाइल नंबर फ्लैश मैसेज के जरिए दिखाई देगा। नोटः इस समय जियो का यूएसएसडी कोड कार्य नहीं कर रहा है।

7. Call करके पता करें अपना जियो नंबर

आप किसी भी तरीके से जियो नंबर का पता नहीं लगा पा रहे हैं, तो फिर सबसे आसान तरीका है अपने दोस्ता या फैमिली मेंबर को कॉल करना। जब आप जियो सिम से कॉल करेंगे, तो उनके मोबाइल में आपका नंबर दिखाई देगा। फिर उनसे मैसेज या फिर चैट के जरिए अपना नंबर मांग सकते हैं।

इस तरह आप ऊपर बताए गए 7 तरीकों से अपने जियो नंबर का पता लगा सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं कैसे जान सकता हूं कि मेरा जियो नंबर एक्टिव है?

यदि आपका फोन नेटवर्क बार और कनेक्टिविटी को दिखता है, तो इसका मतलब है कि मोबाइल नंबर एक्टिव है।

Jio मोबाइल नंबर को कैसे निकाल सकते हैं?

जियो मोबाइल नंबर को निकालने के लिए आप चाहें, तो 1299 पर डायल कर सकते हैं।

जियो का कस्टमर केयर नंबर क्या है? 

जियो कस्टमर केयर नंबर 198 है। इस नंबर पर डायल कर आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here