Airtel में Emergency Validity Loan लोन कैसे लें

Join Us icon

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने यूजर्स को इमरजेंसी वैलिडिटी लोन (Emergency Validity Loan) की सुविधा देती है। टेलीकॉम कंपनी का यह इमरजेंसी वैलिडिटी लोन (Emergency Validity Loan) उन यूजर्स के लिए है, जिनके प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाती है, लेकिन वे एक दिन एक्स्ट्रा की वैलिडिटी चाहते हैं। बता दें Airtel वैलिडिटी लोन सुविधा के तहत यूजर्स को बिना किसी रिचार्ज के 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दे रही है। चूंकि यह एक ‘लोन’ है, इसलिए ग्राहक को तत्काल भुगतान नहीं करना होगा। जब आप भविष्य में अपना प्लान रिचार्ज कराएंगे, तो फिर कंपनी एक दिन की वैलिडिटी कम कर देगी। आइए आपको बताते हैं एयरटेल में वैलिडिटी लोन कैसे लें (Airtel me Validity Loan kaise le)…

Airtel में emergency वैलिडिटी लोन कितना मिलता है

Airtel में emergency वैलिडिटी लोन के तहत ग्राहकों को एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि एयरटेल की यह सर्विस ग्राहकों के तब काम आएगी जब किसी ग्राहक के चल रहे प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी और उन्हें लोन के तौर पर 1 दिन की इमरजेंसी लोन वैलिडिटी मिलेगी। ऐसा कई बार होता है जब लोग पहले से रिचार्ज कराते नहीं हैं और प्लान खत्म होने के बाद किसी को कॉल नहीं कर पाते हैं। इस तरह की आपातकालीन सेवाएं ऐसी स्थितियों में काम आएंगी।

airtel-offer-disney-plus-hotstar-subscription-with-two-recharge-plan

Airtel Emergency Validity Loan कैसे लें

एयरटेल इमरजेंसी वैलिडिटी लोन के लिए यूजर्स को एयरटेल IVR पर कॉल करना होगा। आप चाहें, तो यूएसएसडी कोड के जरिए भी लोन ले सकते हैं। *567*2# USSD कोड को डायल करना होगा। इसके बाद आपको 1 के साथ रिप्लाई करना होगा। इसके बाद यूजर्स को CLI 56323 से मैसेज रिसीव होगा, जिसमें वैलिडिटी लोन की जानकारी होगी। यूजर्स जब अपने नंबर को वैलिडिटी पैक के साथ रिचार्ज कराएंगे, तो उस पैक की वैलिडिटी में से एक दिन की वैलिडिटी काट ली जाएगी। हालांकि आपको इस सेवा के जरिए एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिली जाएगी।

Airtel इमरजेंसी वैलिडिटी लोन प्रीपेड प्लांस 

एयरटेल के मुताबिक, अभी वैलिडिटी लोन की सुविधा 155 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये, 209 रुपये, 239 रुपये, 265 रुपये, 289 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 359 रुपये हैं। 398 रुपये, 399 रुपये, 455 रुपये, 479 रुपये, 489 रुपये, 499 रुपये, 509 रुपये, 519 रुपये, 549 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये, 779 रुपये, 839 रुपये, 869 रुपये, 999 रुपये, 1499 रुपये , 1799 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ उपलब्ध है।

कुछ सर्किल में उपलब्ध है यह सुविधा

इस समय इमरजेंसी लोन की सुविधा कंपनी ने कुछ सर्किल के साथ शुरू की है। अभी यह सुविधा केवल राजस्थान, केरल और आंध्र प्रदेश टेलीकॉम सर्किल के लिए है। इन टेलीकॉम सर्किल के एयरटेल यूजर्स अपने प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यह इमरजेंसी लोन ले सकते हैं।

Airtel का 1 दिन का Prepaid Recharge Plans

एयरटेक का एक दिन का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को ₹49 प्लान में 6GB डाटा, ₹29 प्लान में 2GB Data और ₹19 प्लान में 1GB Data मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here