Jio ने सस्ते प्लान में कम कर दिया डाटा, यूजर्स हो सकते हैं नाराज

Highlights

  • Jio के इस प्लान में कुल 6 जीबी डाटा मिलता है।
  • कंपनी पहले इस प्लान में कुल 10 जीबी डाटा दे रही थी।
  • इस प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान जितनी ही रहती है।

रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले 61 रुपये के प्लान के साथ डाटा की मात्रा को बढ़ाकर 10GB कर दिया। वहीं, अब कंपनी ने चुपचाप इस प्लान में मिलने वाले डाटा को 4GB कम कर दिया है। यानी अब ग्राहकों को पहले की तरह ही 6जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। आइए आगे आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Jio के 61 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स

  • इस प्लान में पहले 6 जीबी डाटा दिया जाता था।
  • इस प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान जितनी होगी।
  • प्लान में कॉलिंग, एसएमएस और किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • 6जीबी का हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps रह जाएगी।

नोट: ये पैक्स तब काम आते हैं जब हमारे रेगुलर पैक्स की डेली डाटा लिमिट खत्म हो जाती है। वैसे तो कंपनी कई डाटा पैक्स दे रही है लेकिन, यह अकेला प्लान है जो 5G अपग्रेड के साथ आता है।

इस कीमत के आस-पास एयरटेल के पास 65 रुपये वाला प्लान मौजूद है। आइए आगे आपको एयरटेल प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं।

एयरटेल का 65 रुपये वाले प्लान की डिटेल

  • यह एक डाटा वाउचर है जिसके जरिये कंपनी यूजर्स को 4G स्पीड पर डाटा देती है।
  • इस पैक में यूजर्स को 4GB डाटा मिलता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग या SMS की कोई सुविधा नहीं मिलती।
  • ये प्लान तब तक ही चलेगा जब तक आपके फोन का मुख्य प्लान चलता रहेगा।
  • कंपनी 4GB डाटा कोटा खत्म होने के बाद यूजर्स से 50 पैसे प्रति MB के अनुसार चार्ज करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here