100एमबीपीएस स्पीड वाला जियो फाइबर सेवा भी होगी तीन महीने के लिए मुफ्त, मिलेगा 300जीबी डाटा फ्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/07/Jio-Fiber-3.jpg

पिछले साल जहां रिलायंस जियो अपने फ्री 4जी सर्विस को लेकर चर्चा में था। वहीं एक बार फिर से कंपनी अपनी नई सेवाओं और डिवाइस को लेकर सुर्खियों में है। खबर है कि कंपनी जल्दी ही सस्ता 4जी वोएलटीई फोन और अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर को लॉन्च कर सकती है। हाीलांकि जियो की ओर से 4जी वोएलटीई फोन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं आई लेकिन कंपनी ने गलती से जियो फाईबर के बारे में जानकारी दे दी है। आशा है​ कि 21 जुलाई को रिलायंस ​इंडस्ट्रीज की एजीएम मीटिंग में मुकेश अंबानी इस सर्विस की घोषणा कर सकते हैं।

जियो वेबसाइट के अनुसार जियोफाइबर आॅफर के तहत 100एमबीपीएस तक की गति से आपा डाटा पा सकते हैं। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि जियो 4जी सर्विस की तरह जियो का ब्रॉडबैंड सेवा भी तीन महीने क लिए मुफ्त होगी। हालांकि इसमें एक जगह आपको शुल्क चुकाना पड़ेगा। ​ब्रॉडबैंड के लिए कपंनी 4,500 रुपये राउटर और इंस्टॉलेशन चार्ज लेगी लेकिन ट्रायल के दौरान सेवा शुल्क नहीं होगा।

जियो ने लॉन्च किए 9 नए 4जी प्लान, जानें आपके लिए कौन सा आॅफर है बेहतर

वहीं इस दौरान हर महीने आपको 100जीबी का डाटा ​भी मिलेगा। अर्थात 3 महीने 300जीबी तक का डाटा मुफ्त मिलेगा। यदि आप 100जीबी डाटा का उपयोग कर जाते हैं तो इसके बाद आपको 1एमबीपीएस तक की गति से ही डाटा मिलेगा। इस दौरान यह भी देखी जा सकती थी कि किन—किन शहरों में कंपनी अपनी सेवाएं लॉन्च करने वाली है। हालांकि हमने सर्विस के लिए रजिस्टर किया और जैसे ही दूसरी सर्विस के लिए रजिस्टर कर रहे थे कंपनी ने ब्लॉक कर दिया।

18 जुलाई को आ रहा है शाओमी का एक और दामदार फोन, बड़ी स्क्रीन के साथ होगी बड़ी बैटरी

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार ​फिलहाल ​अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, सूरत, वडोदरा और विशाखापतनम सहित कुछ शहरों में जियोफाइबर की सेवा शुरू करने वाली है। आपके क्षेत्र में जियो की 4जी सर्विस उपलब्ध है या नहीं आप अपना पिनकोड डालकर जांच सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट में ही जियो राउटर की भी तस्वीर दी गई है।