Jio अपने यूजर्स को मुफ्त दे रहा है 8जीबी 4जी डाटा, जानें कैसे उठाएं फ्री का फायदा

Join Us icon

Reliance Jio की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, जो इस वक्त देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। देश में सिर्फ 4जी सर्विस देने वाली इकलौती कपंनी जियो भी अपने यूजर्स का भी खास ख्याल रखती है। Jio समय-समय पर अपने यूजर्स को कोई न कोई ऑफर देती रहती है। अभी दो महीने पहले ही जियो ने कंपनी के उपभोक्ताओं के नंबर पर 8जीबी डाटा एक्स्ट्रा देना शुरू कर दिया था जिसे कंपनी ने ‘जियो डाटा पैक’ का नाम दिया था। वहीं अब फिर से Reliance Jio अपने कस्टमर्स के लिए यह मौका लेकर आई है। Reliance Jio अपने यूजर्स को मुफ्त में 8जीबी 4जी डाटा दे रही है।

Reliance Jio ने अपने इस फ्री बेनिफिट को ‘Jio Data Pack’ का नाम दिया है। यह पैक जियो उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह से फ्री है। पैक के तहत Jio यूजर्स को हर दिन 2जीबी 4जी डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है। बिना किसी रिचार्ज के उपभोक्ताओं के नंबर पर 2जीबी इंटरनेट डाटा क्रेडिट किया जा रहा है। बता दें कि यह डाटा कंपनी की ओर से 4 दिन तक दिया जाएगा। यानि 4 दिन में जियो यूजर्स को कुल 8जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।

reliance-jio-giving-free-8gb-4g-data-2gb-daily-to-user-in-jio-data-pack-offer-benefits

रिपोर्ट के मुताबिक Jio Data Pack कंपनी द्वारा 27 अप्रैल से शुरू किया गया है। जिन लोगों को 27 अप्रैल के दिन फ्री डाटा मिल चुका है उन्हें 1 मई तक यह डाटा मुफ्त मिलता रहेगा। इसी तरह जिस भी दिन आपके नंबर पर जियो डाटा पैक की शुरूआत होगी, उसके अगले चार दिन तक आपको हर रोज 2जीबी डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। जियो की ओर से यह पैक सभी यूजर्स को एक साथ नहीं दिया जा रहा है। अलग-अलग सर्किल के यूजर्स को अलग-अलग दिन यह डाटा मिलेगा जो अप्रैल से लेकर मई महीने तक जारी रहेगी। एक यूजर्स सिर्फ एक बार ही फ्री जियो डाटा पैक का फायदा उठा सकता है। इस मुफ्त डाटा का यूज़ लॉकडाउन के दौरान वीडियो देखने व मीडिया कंटेट डाउनलोड करने में काम आएगा।

यह भी पढ़ें : WhatsApp ग्रुप कॉल की लिमिट बढ़ी, एक साथ 8 लोगों से कर सकेंगे वीडियो चैट, देखें तरीका

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपको फ्री का 8जीबी डाटा मिला है या नहीं तो –

1. सबसे पहले अपने फोन में माय जियो ऐप ओपन करें

2. माय जियो ऐप में ‘माय प्लान्स’ ओपन करें

3. माय प्लान्स में सबसे ऊपर आपका करंट प्लान दिखेगा और इसके नीचे आपको अन्य ऑफर्स के साथ ही ‘जियो डाटा पैक’ मिलेगा। ध्यान रहे, जिन लोगों के नंबर पर अभी यह पैक शुरू नहीं हुआ है उन्हें नीचे ऐसी कोई डिटेल नहीं दिखाई देगी।

4. Jio Data Pack के साथ ही आपको इस पैक की एक्सपायर डेट भी बताई जाएगी, यानि यह फ्री का इंटरनेट डाटा किस तारीख तक मिलेगा इसकी सूचना होगी।

जियो ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here