प्राइम वीडियो पर नहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘कांतारा’ हिंदी, जानें डिटेल

Join Us icon

Kantara अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम के लिए मौजूद है। लेकिन, फिलहाल यह फिल्म Kannada, Telugu, Tamil और Malayalam भाषा में उपलब्ध है। हालांकि, Kantara Hindi के ओटीटी रिलीज की भी डिमांड तेज होने लगी है, जिसके बाद इस फिल्म का हिंदी वर्जन प्राइम वीडियो पर रिलीज न होकर दूसरी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला। जी हां, अब यह साफ हो गया है कि Kantara Hindi OTT platform Netflix पर स्ट्रीम की जाने वाली है। साथ ही  इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।

यहां रिलीज होगी Kantara Hindi

फिल्म के हिंदी वर्जन को अमेजन प्राइम वीडियो नहीं, बल्कि Netflix पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। फिल्म 9 दिसंबर को Netflix पर स्ट्री की जाएगी। Netflix के मोबाइल ऐप पर न्यूज एंड हॉट सेक्शन में अपकमिंग के नाम से Kantara Hindi लिस्ट कर दी गई है। इसे भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते खुला कंटेंट का पिटारा, देखें ये फिल्में और वेब सीरीज

kantara

आपको बता दें कि ‘कांतारा’ फिल्म बड़े पर्दे पर 30 सितंबर 2022 को रिलीज की गई थी। वहीं, इस फिल्म को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन में रिलीज किया गया था। साथ ही फिल्म ने हिंदी को मिलाकर 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया था। इसे भी पढ़ें: साउथ मूवी की रीमेक है अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’, हिंदी में इस ओटीटी पर देख लें अभी

कांतारा की स्टोरी

आपको बता दें कि फिल्म ‘कांतारा’ की कहानी की बात करें तो यह पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, किवदंतियों और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है। वहीं, इसमें दिखाया गया है कि एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांवों वालों दी। लेकिन, समय के साथ ही अब राजा के वंशज उस जमीन वापस मांग रहे हैं। हालांकि, दूसरी ओर देवता ने राजा से कहा था कि अगर वह जमीन देने की शर्त से वापस पीछे हटा तो अनर्थ का सामना पड़ेगा। इसी कहानी के ईद-गिर्द फिल्म है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here