
दिवाली के देखते हुए रिलायंस ने अपने कीपैड वाले फोन JioBharat की कीमत में कटौती की है और अब ये फोन मात्र 699 रुपये में उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत JioBharat V2 और JioBharat K1 को आप इस प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि प्राइस में कटौती के बाद यह चर्चा का विषय है कि क्या 699 रुपये के कीमत में कीपैड वाले JioBharat V2 फोन को लेना सही है? तो मैं यही कहूंगा कि जी हां! आप इसे ले सकते हैं और यह फायदे का सौदा है। इस प्राइस में यह फोन क्यों खास है आगे हमने उसके कारण भी बताए हैं।
699 रुपये में JioBharat V2 फोन के फायदे
4G फीचर फोन

सबसे पहले आपको बता दूं कि भले ही यह एक फीचर फोन है, लेकिन इसमें आप 4जी का मजा ले सकते हैं यानी कि 2जी फोन के मुकाबले इसमें ज्यादा तेज इंटरनेट सर्विस मिलेगी।
डिजिटल पेमेंट सर्विस

फीचर फोन होने के बावजूद यह डिवाइस स्मार्ट सर्विस से लैस है। JioBharat V2 में यूपीआई सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इसमें किसी के नंबर पर या फिर क्यूआर कोड से स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट प्राप्त भी कर सकते हैं।
जियो चैट
स्मार्टफोन में आप व्हाट्सऐप का उपयोग कर मैसेज, फोटो और वीडियो को आसानी से शेयर कर सकते हैं, लेकिन फीचर फोन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती। परंतु Jio के इस 699 रुपये वाले फोन में जियो चैट सर्विस उपलब्ध है, जिसकी मदद से साधारण मैसेज के साथ, इंस्टैंट फोटोज और वीडियोज को किसी व्यक्ति या ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं।
वीडियो शोज
यदि आप 699 का फीचर फोन ले रहे हैं, तो ज्यादा से ज्यादा उसमें कॉल, मैसेज, एक दो छोटे गेम, एफएम, एमपी 3जी प्लेयर की उम्मीद कर सकते हैं। परंतु JioBharat फोन में आपको वीडियो शोज की सुविधा मिलती है, जो कि बड़ी बात कही जा सकती है।
लाइव स्पोर्ट्स

जैसा कि आप जानते हैं जियो के पास आज क्रिकेट सहित कई स्पोर्ट्स के राइट्स है, जहां आप जियो सिनेमा के माध्यम से लाइव स्पोर्ट्स चैनल देख पाते हैं। यह सुविधा कंपनी ने अपने इस 4जी फीचर फोन में भी दी है। इसमें आईपीएल सहित कई दूसरे स्पोर्ट्स देख पाएंगे।
455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल
भले ही यह फीचर फोन है, लेकिन सुविधाएं स्मार्टफोन के समान हैं। इसमें 455 से ज्यादा लाइव चैनल का मजा ले सकते हैं।
सिर्फ 123 रुपये का मंथली रिचार्ज
आपको बता दूं कि इस फोन के लिए कंपनी ने 123 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान पेश किया है, जहां आपको 14जीबी 4जी डाटा के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग सहित कई दूसरी सेवाएं मिलती हैं। वहीं लाइव चैनल और मैच सहित सारी सेवाएं आपको इसी प्लान में मिल जाती हैं।
कुल मिलाकर कहें तो JioBharat V2 का यह फोन 699 रुपये में काफी बेहतर ऑफर कर रहा है।





















